मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट व निरंजनी अखाड़े ने गंगोत्री धाम भेजी एक ट्रक खाद्य सामग्री

Haridwar News
Spread the love

विक्की सैनी

मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी

हरिद्वार, 21 अप्रैल। लाॅकडाउन में सेवा प्रकल्पों के माध्यम से जरूतमंदों की सहायता में जुटे मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश को एक ट्रक खाद्य सामग्री भेंट की। खाद्य सामग्री का गंगोत्री धाम के दुर्गम पर्वतीय क्षेत्रों में जरूरतमंदों को वितरित की जाएगी। खाद्य सामग्री भेजने से पूर्व एडीएम ललित नारायण मिश्र, अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने चरण पादुका मंदिर में विधि विधान से पूजा अर्चना कर संत महापुरूषों का आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने कहा कि लाॅकडाउन के चलते अनेकों दिक्कतें विभिन्न क्षेत्रों में आ रही हैं।

लाॅकडाउन का पालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ही खाद्य सामग्री वितरित करने का यह क्रम लगातार जारी है। मानव सेवा से ही संतों की पहचान है। मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। संत समाज लाॅकडाउन में सेवा के प्रकल्प संचालित किए हुए है। गरीब, असहाय निर्धन व आर्थिक रूप से कमजोर वर्गो को सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से ही गंगोत्री धाम के रावत शिवप्रकाश को एक ट्रक खाद्य सामग्री सौंपी गयी है। जिससे जरूरतमंद लोग अपने घरों में रहकर लाॅकडाउन का पालन कर सकें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश हित में फैसले ले रहे हैं। मां मंशा देवी की कृपा से कोरोना वायरस अवश्य समाप्त होगा। जनता को लाॅकडाउन का पालन घरों में रहकर करना चाहिए।

सोशल डिस्टेंसिंग व मूंह पर मास्क लगाने की अनिवार्यता को लोगों को समझना चाहिए। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि सेवा के माध्यम से ही मां मंशा देवी ट्रस्ट की पहचान है। संत समाज निस्वार्थ सेवा भाव से समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों को आवश्यक सामग्री निरंतर रूप से पहुंचायी जा रही है। निरंजनी अखाड़े के संत महापुरूषों के तप बल पर ही यह संभव हो रहा है। सेवा के कार्यों से ही लाॅकडाउन की अवधि को पूरा किया जा सकता है।

पर्वतीय क्षेत्रों में राज्य के निवासी लाॅकडाउन का पालन कर सकें। इसी उद्देश्य के साथ एक ट्रक सामग्री भेजी गयी है। गंगोत्री धाम के रावल शिवप्रकाश ने कहा कि निरंजनी अखाड़ा व मां मंशा देवी मंदिर ट्रस्ट इस संकट काल में जिस प्रकार जरूरतमंदों की बिना किसी भेदभाव के सहायता पहुंचा रहा है, वह प्रशंसनीय है। इससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलती है। इस दौरान मां मंशादेवी मंदिर ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी प्रदीप शर्मा, अनिल शर्मा, एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा, स्वामी राजपुरी, स्वामी धनंजय, टीना आदि मौजूद रहे।  


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *