तनवीर
हरिद्वार, 12 नवम्बर। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी द्वारा शुक्रवार 14 नवम्बर से दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि अपर मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती करेंगे।
बहादराबाद खंड शिक्षाधिकारी बृजपाल सिंह राठौर के मार्गदर्शन में श्री गरीबदासीय साधु संस्कृत महाविद्यालय जगजीतपुर कनखल में 14 नवम्बर को बहादराबाद खंड की कनिष्ठ वर्ग कक्षा 6-से लेकर 10 तक एवं 15 नवम्बर को वरिष्ठ वर्ग कक्षा 11 से लेकर स्नातकोत्तर की प्रतियोंिगता का आयोजन किया जाएगा।
खंड संयोजक केशव दत्त बलियानी ने बताया कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रतियोगिता में बहादराबाद खंड के अंतर्गत संस्कृत समूह नाटक, समूह नृत्य, समूह गीत, संस्कृत आशुभाषण, वादविवाद, संस्कृत श्लोकोच्चारण प्रतिस्पर्धा में समस्त राजकीय महाविद्यालय, इंटर कालेज, पब्लिक विद्यालय, संस्कृत विद्यालय, संस्कृत महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।


