उत्तराखण्ड जूनियर फैशन वीक सीजन-4 का आयोजन किया

Haridwar News
Spread the love

गौरव रसिक

हरिद्वार, 27 मार्च। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम के साथ आराध्या प्रोडक्शन द्वारा पेंटागन माॅल में आयोजित उत्तराखण्ड जूनियर फैशन वीक सीजन-4 का उद्घाटन शिवालिकनगर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने फीता काटकर किया। शो के दौरान युवक युवतियों ने डिजाईनर ड्रैस पहनकर रैंप पर वाॅक कर अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। इसलिए ऐसे कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाने चाहिए।

उन्होंने कहा कि बदलते दौर के साथ पहनावा भी बदला है। आजकल के दौर में डिजाईनर ड्रैस ही अधिकांश लोगों को पसंद है। लेकिन समाज में आ रहे बदलाव के बावजूद अपनी सभ्यता व संस्कृति को बचाए रखना भी आवश्यक है। आराध्या प्रोडक्शन द्वारा बच्चों में आत्मविश्वास उत्पन्न करने के लिए फैशन वीक का आयोजन करना सराहनीय है। शो के डायरेक्टर राहुल ठाकुर ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान का आगे बढ़ाते हुए जूनियर फैशन वीक सीजन-4 का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि बेटीयों को भी बेटों के समान शिक्षा व आगे बढ़ने के समान अवसर मिलने चाहिए। बेटियों के संवर्द्धन के लिए सभी को मिलजुल कर योगदान करना चाहिए।

इस दौरान डिम्पल, डा.पिंटू मित्रा, आकाश गुप्ता आशुतोष, काशी बहल, लवनाया, क्रिस्टी, पावक गुप्ता, इनाया, बावेश, विभाष, तन्मय वालिया, सोनल शेफाली, इशिका, आकाश, इकरा, शिखा, प्रियंका, आशु, सुनीता, आशा नेगी आदि ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *