उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चे ने किया सम्मेलन का आयोजन

Uncategorized
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 6 अगस्त। उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मौर्चा के तत्वाधान में निकाय कर्मचारियों का एक दिवसीय सम्मेलन प्रेस क्लब हरिद्वार के सभागार में मौर्चे के मुख्य संयोजक चै.सुरेन्द्र तेश्वर की अध्यक्षता एवं मौर्चे के नेता राजेंद्र श्रमिक के संचालन में संपन्न हुआ। सम्मेलन को संबोधित करते हुए पूर्व दर्जा राज्य मंत्री संतोष गौरव, म्युनिसिपल बोर्ड कर्मचारी यूनियन के उपाध्यक्ष राजेंद्र चुटेला, श्रमिक नेता अशोक तेश्वर ने कहा कि निकाय कर्मचारियों की मांगों को लेकर कई बार मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया गया। लेकिन मांगो के निस्तारण के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए।

चौधरी सुरेन्द्र तेश्वर व राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि शीघ्र ही निकाय कर्मी विशाल जलूस के रूप में जिलाधिकारी देहरादून के मुख्यमंत्री ज्ञापन प्रेषित करेंगे।

सम्मेलन में आत्माराम बेनीवाल, प्रवीण तेश्वर, सलेकचंद, प्रमोद बिरला, संजय पीवाल, अशोक वाल्मीकि, आंनद कांगड़ा, जितेंदर तेश्वर, कुलदीप कांगड़ा, बलराम चुटेला, राजू खैरवाल, सलेक् चंद, उमेश, आलोक यादव, मुकेश श्रमिक, मनोज छाछर, प्रवीण कुमार, कपिल, अजय कुमार, प्रदीप, दीपक तेश्वर, विकास, धर्मेंद्र, लवकेश चंचल, कुलदीप, किशोर, रामचंद्र, संजय, अमित, धीरज, राजेश खैरवाल, सानू, प्रदीप कुमार, भूषण, मुराद, अजय राजपूत, मेघराज, हिमांशु, रोहित, रामेश्वर प्रसाद वाल्मिीकि, संजीव वाल्मिीकि, उषा बेदी, काजल, नीतू, कुसुम आदि महिलाओं एवं पुरुषों ने भारी संख्या में भाग लिया। निकाय कर्मचारियों की और से सम्मेलन के दौरान मोर्चा नेताओं का पगड़ी व फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *