विडियो :-उत्तरांचल पंजाबी महासभा ने एसएसपी अजय सिंह को किया सम्मानित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से पुरस्कृत करने की मांग की

हरिद्वार :-अपहरणकर्ताओं के चुंगल से बालक को सकुशल वापसी पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा के संयोजन में महासभा के पदाधिकारियों ने एसएसपी अजय सिंह को बुके एवं शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री महंत अरुण दास महाराज ने एसएसपी अजय सिंह एवं उनकी पुलिस टीम की सराहना करते हुए कहा कि 8 माह के अबोधबालक जोकि बोल भी नहीं सकता, उसके मां-बाप से मिलाना प्रशंसनीय है। एसएपी अजय सिंह की सूझबूझ एवं पूरी पुलिस टीम की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। पुलिस टीम साधुवाद की पात्र है।उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए।

प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि बच्चे के अपरहण से ज्वालापुर निवासी आहत थे, लेकिन पुलिस की कार्यशैली एवं एसएसपी अजय सिंह की कर्मठता के चलते अपहरणकर्ता बालक को नुकसान नहीं पहुंचाए पाये। पुलिस की छानबीन एवं त्वरित कार्यवाही से अपहरणकर्ता घबरा गए। बच्चे को सकुशल वापस लाने में पुलिस ने निर्णायक भूमिका निभाई ।सुनील अरोड़ा ने मांग की है कि राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एसएसपी अजय सिंह व उनकी टीम को पुरस्कार से नवाजे

बच्चे के अपहरण से उसके माता-पिता हताश निराश थे,वही ज्वालापुर वासी भी इस घटना से सकते में थे। लेकिन पुलिस की सूझबूझ के चलते अपहरणकर्ता के चुंगल से बालक को सकुशल वापस लाना पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती थी। राम अरोड़ा एवं दीपक टंडन ने कहा कि पुलिस ने अपहरणकर्ताओं के मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है।

स्वागत करने वालों में महेंद्र अरोड़ा, गगन पाहवा, विक्की पाहवा, सुभाष शर्मा ,लव दत्ता, अर्पण ग्रोवर सुभाष शर्मा ,लव दत्ता, शालू अहूजा, हिमानी मेहता, दीपक टंडन, जगदीप सेठी, सचिन अरोड़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *