वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित, सभी टीका अवश्य लगवाएं-राम अरोड़ा

Uncategorized
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 8 अगस्त। उत्तरांचल पंजाबी महासभा के सहयोग से पंजाबी धर्मशाला में आयोजित शिविर में 670 लोगों को कोविड से बचाव के वैक्सीन का टीका लगाया गया। इस अवसर पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने कहा कि लगातार दो वर्ष से पूरी दुनिया कोरोना महामारी से पीड़ित है। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है। सभी को वैक्सीन का टीका अवश्य लगवाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल शुरू होने के बाद से ही उत्तरांचल पंजाबी महासभा लगातार जरूरतमंदों के लिए अभियान चला रही है। वैक्सीनेशन के लिए भी लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है। रविवार को आयोजित शिविर में 670 लोगों को वैक्सीन का टीका लगाया गया। सुनील अरोड़ा ने कहा कि टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा के परिवार को पंजाबी समाज सैल्यूट करता है। जिला महामंत्री राम अरोड़ा व प्रदेश युवा महामंत्री अक्षत कुमार कुमार ने कहा वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है।

सभी को वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिए। उन्होंने कहा अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लग सके, इसके लिए उत्तरांचल पंजाबी महासभा लगातार शिविर का आयोजन कर रही है। इस दौरान जिला संगठन मंत्री प्रवीण गाभा, ऋषि सचदेवा, सचिन अरोड़ा, राकेश अरोड़ा, संजय शर्मा, केटू भाई., लक्की, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष कामिनी सडाना, जिला महामंत्री मीनाक्षी छबड़ा, नगर अध्यक्ष शालू अहूजा, नगर संयोजक हिमानी मेहता, कंचन तनेजा, रंजना झा, आरती, अमन, रोबिन, सोनू, मोहित, अर्पित आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *