कमल खड़का
हरिद्वार, 1 जुलाई। पेट्रोल डीजल के दामों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के विरोध में वाम मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। वामा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने कहा कि ईंधन मूल्यों में हो रही बढ़ोतरी से महंगाई बढ़ेगी। इसलिए मूल्य वृद्धि पर तत्काल रोक लगायी जाए। सीपीआईएम के जिला सचिव आरसी धीमान ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के चलते प्रधानमंत्री ने बिना किसी योजना तथा विपक्ष को विश्वास में लिए बिना लाॅकडाउन घोषित कर दिया। जिसके के चलते करोड़ों लोग बेरोजगार हो गए।
लोगों के सामने रोटी रोटी तथा रहने की समस्या उत्पन्न हो गयी। ऐसे में जब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें लगातार गिर रही है। मोदी सरकार तेल के दाम लगातार बढ़ा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार गरीबों, बेरोजगारों, मजदूरों एवं मेहनतकश जरूरतमंदों पर ध्यान देने के बजाए काॅरपोरेट घरानों व धन्ना सेंठों के कर्जे माफ करने के साथ उन्हें अधिक से अधिक सहूलियतें उपलब्ध करा रही है। मोदी सरकार की नीतियों से किसान, मजूदर, नौजवान व विद्याथी सब बेहाल हैं।
मोदी सरकार कल्याणकारी राज्य की अवधारणा के विपरीत स्वेच्छाचारी एवं निरंकुश शासकीय पद्धति से भाजपा को मजबूत बनाने में लगी है। सीपीआई के जिला सचिव विजयपाल सिंह ने कहा कि एक ओर देश कोरोना महामारी से त्रस्त है। दूसरी ओर पड़ोसी राज्यों से तनावूपूर्ण बने हुए हैं। ऐसी स्थिति में मोदी सरकार पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर महंगाई बढ़ाने का काम कर रही है। डीजल के दाम बढ़ने से रेल, बस, टैक्सी, ट्रक का भाड़ा बढ़ेगा। ढुलाई बढने से उपभोक्ता वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी होगी। जिसका सीधा असर आम जनता पर होगा। सरकार को पेट्रोल डीजल के दामों में हो रही रही बढ़ोतरी पर तुरंत रोक लगानी चाहिए। इस दौरान एमपी जखमोला, मुनरिका यादव, पीडी बलोनी, आरपी जखमोला आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।


