त्रिवार्षिक चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 27 जनवरी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के त्रिवार्षिक चुनाव की तैयारियों को लेकर मध्य हरिद्वार स्थित होटल में बैठक आयोजित की गयी। मार्च में संभावित इस चुनाव के मद्देनजर समर्थन जुटाने के लिए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अनिल गोयल हरिद्वार के व्यापारियों के बीच पहुंचे। बैठक में जिले से संबंधित सभी शहरों की इकाइयों के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे। जिला महामंत्री संजीव नैयर और प्रदीप कालरा के संचालन में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव पाराशर ने की।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष के उम्मीदवार अनिल गोयल ने अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि उनका सबसे पहले लक्ष्य व्यापार मंडल में आयी कमजोरी को दूर करना रहेगा। उन्होंने कहा कि संगठन से जुड़ी छोटी से छोटी और दूर से दूरस्थ इकाई का अध्यक्ष भी उतना ही ताकतवर हो, जितना कि प्रदेश अध्यक्ष। यह उनकी प्राथमिकताएं रहेंगी। उन्होंने कहा उत्तराखंड में प्राकृतिक आपदाएं समय-समय पर व्यापार को प्रभावित करती रहती हैं। इसके लिए व्यापारियों के हितों की रक्षा और जो भी सरकार शासन में हो उससे व्यापारियों के लिए राहत उपलब्ध कराना उनके संघर्ष की पहली सीढ़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि हम इस संगठन को धरातल पर पूरी मजबूती से उतारेंगे ना कि केवल सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन को संचालित करेंगे। बैठक में अनिल गोयल को समर्थन देने के लिए देहरादून और ऋषिकेश से भी व्यापारिक प्रतिनिधि पहुंचे।

हरिद्वार जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी ने अनिल गोयल को समर्थन देने का आह्वान किया। जिसका सभागार स्थल में बैठे सभी व्यापारी प्रतिनिधियों ने हाथ उठाकर समर्थन किया। बैठक में राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंडल कैलाश केसवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश डिमरी, विपिन नागलिया, सिद्धार्थ अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, प्रतीक कालिया, वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, प्रदेश सचिव विजय शर्मा, जिला युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष संदीप शर्मा, शिवालिक नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र विश्नोई, जिला उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, अमर कुमार, रवि धींगरा, राकेश मल्होत्रा, जिला संयुक्त महामंत्री राजेश पुरी, डा.संदीप कपूर, राजन सेठ, पूर्व नगर अध्यक्ष कमल बृजवासी, महेंद्र अरोड़ा, शहर व्यापार मंडल संरक्षक और पार्षद अनिरुद्ध भाटी, नागेश वर्मा, बिट्टू पालीवाल, शहर महामंत्री अमन शर्मा, राहुल शर्मा, संगीत मदान, अनुज तोमर, कोषाध्यक्ष राम अरोड़ा, ज्वालापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री विक्की तनेजा, कनखल व्यापार मंडल अध्यक्ष विक्की शर्मा, बहादराबाद व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज चैहान, युवा अध्यक्ष हनी कथुरिया, लक्सर व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल गुप्ता, महामंत्री राजेंद्र मेहंदीरत्ता, नीरज कपूर, गौरव मेहता, वरिष्ठ व्यापारी नेता विशाल गर्ग, तहसील व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक, हैदर अली, सुनील गुलाटी, बुड्ढी माता व्यापार मंडल अध्यक्ष विश्व मोहन शर्मा, संरक्षक अर्पित अग्रवाल, गौरव सचदेवा, वरिष्ठ व्यापारी मनोज सिंघल, मुकेश भार्गव, शिव कुमार कश्यप, राजन कौशिक, वेद अरोड़ा, गोपाल तलवार, आशुतोष वर्मा, अरुण राघव, माधव बेदी, अमन गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता, जिला कोषाध्यक्ष संजय गोयल, जसवंत थरेजा, मनोज चैहान, जितेंद्र गुप्ता, विक्की चैरासिया, पिंकी शर्मा, अरुण राघव, विकास शर्मा, बलकेश राजोरिया, दूधाधारी व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रेम राणा, पावन धाम व्यापार मंडल अध्यक्ष रवि चैहान, शिवलोक के व्यापार मंडल अध्यक्ष राकेश नौटियाल, एहबाब नगर अध्यक्ष हैदर अली आदि सेकड़ो व्यापारी नेता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *