विडियो:-धूमधाम से मनाया गया बाबा रोशन अली शाह का उर्स

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


अकीदतमंदों ने दरगाह में मुल्क के अमनोचैन व तरक्की की दुआएं मांगी
हरिद्वार, 22 सितम्बर। बाबा रोशन अली शाह का सालाना उर्स धूमधाम से मनाया गया। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से आए हजारों अकीदतमंदों ने मंडी का कुंआ ज्वालापुर स्थित बाबा रोशन अली शाह की दरगाह में मुल्ल के अमनोचैन व तरक्की के लिए दुआएं की। उर्स के उपलक्ष्य में दरगाह कमेटी की और दरगाह को भव्य रूप से सजाया गया और अकीदतमंदों की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए थे। अकीदतमंदों को लंगर वितरित किया गया। दरगाह प्रांगण में कव्वाली का आयोजन किया गया।

जिसमें कव्वालों ने कलाम पेश किए। उर्स के अवसर पर विशेष रूप से सजे बाजार में लोगों ने जमकर खरीददारी की और हलवा परोंठा जैसे विशेष व्यंजनों का लुत्फ उठाया। बच्चों ने खेल खिलोनों खरीदे। मेला इंचार्ज छम्मन पीरजी, सज्जादानशीन हाजी इरफान अंसारी ने कहा कि दरगाहें एकता, अखण्डता, भाईचारे और सौहार्द का संदेश देती हैं। हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी धर्मो के लोग दरगाह से फैजयाज हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि दरगाहों से सद्भावना का संदेश समाज को जाता है। बाबा रोशन अली शाह ने समाज को इंसानियत का पैगाम दिया।

उनके बताए मार्गो का अनुसरण करते हुए मानव कल्याण में योगदान करें। कोषाध्यक्ष जावेद अंसारी व शहाबद्दीन अंसारी ने कहा कि बाबा रोशन अली शाह की दरगाह पर आने वाले अंकीदतमंदों की सभी मुरादें पूरी होती हैं। दिल से मांगी गयी हमेशा कबूल होती हैं। उन्होंने मेला संपन्न कराने में मेला कमेटी के पदाधिकारियों व सदस्यों के सहयोग का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जावेद अंसारी, फैज आलम, इदरीश, जावेद खान, राहत अंसारी, सुनहरा, सोहेल, अफजाल अंसारी, इलियास अंसारी, हाजी रियाज अंसारी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *