तनवीर
पंडित अधीर कौशिक को जल्द दी जाएगी ब्रह्मऋषि की उपाधि-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार, 11 नवम्बर। उपनगरी ज्वालापुर के धीरवाली से श्री राधा रमण लाल के 22वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर श्रद्धा भक्ति उल्लास के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा का शुभारंभ अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी विश्वेश्वर महाराज, समाजसेवी डा.विशाल गर्ग द्वारा किया गया। शोभा यात्रा के दौरान भजन सम्राट कुलदीप कष्ण चौहान ने मधुर भजनों की प्रस्तुति दी। अखिल भारतीय अखाड़ परिषद् के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि भजन हमारी संस्कृति को दर्शाने का माध्यम हैं। युवा पीढ़ी को भजनों के माध्यम से अपनी संस्कृति को पहचानना चाहिए।
पाश्चात्य संस्कृति से दूर रहें। सनातन संस्कृति देश-दुनिया का मार्गदर्शन कर रही है। भजन सम्राट कुलदीप कृष्ण चौहान भजनों के माध्यम से युवा पढ़ी का मार्गदर्शन कर रहे हैं। श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने कहा कि पंडित अधीर कौशिक विद्यार्थियों को धार्मिक क्रियाकलाप व सनातन धर्म की शिक्षा देने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। जल्द ही पंडित अधीर कौशिक को संत महापुरूषों की मौजूदगी में ब्रह्मऋषि की उपाधि प्रदान की जाएगी। श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि परंपराओं का निर्वहन करें। भजनों के सुनने से संस्कृति का भाव उत्पन्न होता है।
भजन हिंदू सस्कृति हिस्सा हैं। सनातन संस्कृति के प्रचार-प्रसार में सभी को मिलजुल कर प्रयास करने चाहिए। भजन सम्राट कुलदीप कृष्ण भजनों के माध्यम युवा पढ़ी को चरित्रवान बना रहे हैं। हिंदू संस्कृति की विशेषताओं को समझना चाहिए।
शोभायात्रा में डा.पवन गुप्ता, विनोद चौहान, शम्भू दास महाराज, प्रदीप शर्मा, देवेंद्र, प्रशांत त्यागी, मगन बंसल, आशीष मेहता, गौरव, अनुज सैनी, चिराग, निशांत, महंत हरिओम, जॉनी, ममता चौहान, संतोषी त्यागी, भावना चौहान, अवनी चौहान, प्रमिला चौहान, सीमा चौहान, नैना चौहान, सोना चौहान, उर्मिला, रीना, राखी शामिल रहे।


