तनवीर
हरिद्वार, 5 दिसम्बर। पुलिस लाइन रोशनाबाद स्थित पुलिस मॉडर्न स्कूल में स्थापित अत्याधुनिक कंप्यूटर लैब का लोकार्पण एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने फीता काटकर किया।
पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया प्रा. लि. के सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत पुनर्नवीनीकृत कम्प्यूटर लैब में संरचनात्मक सुधार, मरम्मत कार्य, 10 नए कंप्युटर सीपीयू व यूपीएस , लैब के फर्श का नवीनीकरण, 2 एसी, कम्प्यूटर प्रणाली में सुधार हेतु डिजिटल लर्निंग सामग्री तथा अन्य आवश्यक सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है।
इस दौरान विशिष्ट अतिथि के रूप में एएसपी सीओ ज्वालापुर जितेन्द्र चौधरी, एएसपी सीओ लाइन निशा यादव, आर.आई. लाइन प्रवीण आलोक व उपनिरीक्षक धर्मेंद्र भंडारी (पर्यवेक्षक पुलिस माडर्न स्कूल) मौजूद रहे।
पैनासोनिक की टीम की ओर से एचआर हैड सौरभ गुप्ता, मनीष गुप्ता, त्रिपुरारी राय तथा अन्य टीम सदस्य उपस्थित रहे। वहीं सेंट्रल हिमालयन रूरल एक्शन ग्रुप (चिराग) की ओर से डायरेक्टर बी.एस. मेहरा, टीम लीडर संजय जोशी एवं चिराग टीम के सदस्य मौजूद रहे।
एसएसपी प्रमेंद सिंह डोबाल ने पैनासोनिक की टीम को मोमेंटो प्रदान कर सहयोग के लिए आभार प्रकट किया। एसएसपी ने कहा कि लैब के नवीनीकरण से विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेगें और तकनीकी सीखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।


