अमरीश
हरिद्वार, 3 जनवरी। जाट महासभा के पदाधिकारियों ने रानीपुर विधायक आदेश चौहान से मुलाकात कर स्कूल व धर्मशाला के लिए भूमि उपलब्ध कराने की मांग की है। जाट महासभा के संरक्षक संजीव चौधरी ने कहा कि जाट महासभा हरिद्वार में धर्मशाला व स्कूल की स्थापना के लिए प्रयासरत है। धर्मशाला में हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को ठहरने की निःशुल्क सुविधा के साथ स्कूल में बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी।
विधायक आदेश चौहान ने आश्वासन देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धमी प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं। जाट समाज ने देश की आजादी के लिए अनेक बलिदान दिए है। जाट महासभा द्वारा धर्मशाला व स्कूल निर्माण के लिए जमीन व अन्य मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखेंगे। जाट महासभा के अध्यक्ष अजीत सिरोही व सचिव आशीष पवाँर ने कहा की समाज के विकास के लिए लिए धर्मशाला व स्कूल एक मिसाल बनेंगे। मुलाकात करने वालों में कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, महामंत्री संजीव कुमार, राजीव सिंह, पंकज कुमार, विनोद सिंह, अंकित पवाँर आदि अनेक पदाधिकारी शामिल रहे।


