अमानतगढ़ के ग्रामीणों ने की गांव का विकास कराने की मांग

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 27 अगस्त। ग्राम अमानतगढ़ के ग्रामीणों ने विधायक रवि बहादुर से जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए नाला निर्माण कराने की मांग की है। ग्रामीणों के बुलावे पर अमानतगढ़ पहुंचे विधायक रवि बहादुर को ग्रामीणों ने बताया कि गांव में वर्षो से विकास कार्य नहीं कराए जाने से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक को गांव का निरीक्षण कराते हुए ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सड़क पर जलभराव होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

सड़क पर बड़ी बड़ी घास भी उग आयी है। सफाई व्यवस्था भी चरमराई हुई है। निकासी नहीं होने के कारण कब्रिस्तान के आगे पानी भरा रहता है। जल निकासी के लिए नाला निर्माण कराया जाए और पानी पास ही स्थित नदी में छोड़े जाने की व्यवस्था की जाए। हाईवे से दोनो तरफ गांव आने वाली सड़क का निर्माण भी करवाया जाए। ग्रामीणों ने मांग की कि जिस प्रकार से अन्य गांव में विकास कार्य कराए जा रहे हैं।

उसी प्रकार अमानतगढ़ का भी विकास किया जाए। विधायक रवि बहादुर ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि विधायक निधि की अगली किश्त आने पर गांव में विकास कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे। क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है।

इस अवसर पर भोपाल सिंह, शहजाद, यासीन, इस्तकार, भारत भूषण, बाबर, आरिफ, शहजाद, इकलाख, सोनू, प्रमोद, शाजिब, प्रदीप, बचन दास, सुमित सैनी, आदेश कटारिया, शारिक अली आदि ग्रामीण उपस्थि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *