पत्रकार की रिहाई और प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच की मांग की

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 27 अगस्त। समाचार कवरेज के लिए टिहरी जेल गए पत्रकार को गिरफ्तार किए जाने के विरोध में मुस्लिम सेवा संगठन के अध्यक्ष नदीम अली और भीम आर्मी एकता मिशन आजाद समाज पार्टी के जिला सहसंयोजक राशिद अली व जिला उपाध्यक्ष विशाल प्रधान ने कार्यकर्ताओं के साथ सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राज्यपाल, मुख्यमंत्री व प्रदेश पुलिस महानिदेशक को ज्ञापन प्रेषित कर मामले की उच्च स्तरीय जांच व पत्रकार पर लगाए मुकद्मे को निरस्त कर उसकी तत्काल रिहाई की मांग की है।

इस दौरान नदीम अली, राशिद अली और विशाल प्रधान ने आरोप लगाते हुए कहा कि समाचार संकलन के लिए टिहरी जेल गए पत्रकार नावेद अख्तर के साथ जेल प्रशासन द्वारा अभद्र व्यवहार करने के साथ मारपीट की गयी। इतना ही नहीं उनके खिलाफ मुकद्मा दर्ज कराकर उन्हें गिरफ्तार करा दिया गया। पूरे मामले की उच्चस्तरीय व निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का प्रहरी होता है। सरकार एवं समाज के प्रति समाचार संकलन पत्रकार का अधिकार है। लेकिन सोची समझी नीयत के तहत पत्रकार के साथ अमानवीय व्यवहार की कठोर शब्दों में जितनी भी निंदा की जाए कम है। समाजसेवी इरफान भट्टी एवं जमशेद खान ने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करता है। सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

इस दौरान राव अनवर अली, आशिक अंसारी, इरफान अब्बासी, शादाब, खालिद अंसारी, साजिद अंसारी, रिहान सिद्दकी, नौशाद बेग, फुरकान मंसूरी, नसीर अब्बासी, सोहेल हाशमी, असद, मुस्तफा ओझा, नाजिस, शकील अब्बासी, गय्यूर प्रधान, आशीष राजौर, सागर बेनीवाल, रोहित, जावेद आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *