विधायक रवि बहादुर ने ली शपथ

Politics
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 21 मार्च। ज्वालापुर सुरक्षित विधानसभा सीट से विधायक निर्वाचित हुए रवि बहादुर ने सोमवार को पद की शपथ ली। प्रदेश की राजधानी देहरादून में विधानसभा मण्डप में सोमवार को प्रदेश के सभी 70 विधायकों को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने शपथ दिलायी। पहली बार विधानसभा चुनाव लड़कर विधानसभा पहुंचे रवि बहादुर को शुभकामनाएं देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि रवि बहादुर युवा हैं।

जनता को उनसे बहुत अपेक्षाएं हैं। रवि बहादुर जनता की उपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि विधायक रवि बहादुर ने कहा कि जनता के बीच रहकर कार्य करने का अवसर आ गया और जनहित में अधिक से अधिक कार्य किए जाएंगे। शपथ लेने के बाद क्षेत्र के विकास पर ध्यान देंगे। पूर्व विधायक द्वारा क्षेत्र में विकास कार्य नहीं कराए जाने के कारण लोग बहुत परेशान हैं। लेकिन अब जनता परेशान नहीं रहेगी। पूरे विधानसभा क्षेत्र का समग्र विकास कराकर जनता की समस्याओं को दूर किया जाएगा।

विधायक रवि बहादुर की धर्मपत्नि पार्षद दीपिका बहादुर और युवा नेता अनिल भास्कर ने कहा कि युवा विधायक रवि बहादुर जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। विभाष मिश्रा, कैश खुराना, नितिन तेश्वर, रामकुमार शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, अमन यादव, हेमंत चंचल, वैभव शर्मा, शहजाद, मुन्नवर त्यागी, एजाज अली, शुभम बर्मन, मयंक सिंह, नासिर प्रधान, सरफराज रावत, मुसर्रत गौड़, डा.इरफान, रिजवान प्रधान, सुमित सैनी, जॉनी राजौर, लक्ष्य चौहान, शुभम चौहान, मोहित चौहान, सागर चौहान सहित तमाम समर्थकों ने रवि बहादुर को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *