ग्रामीणों ने विधायक से की जल निकासी कराने की मांग

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 25 अप्रैल। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़ी के ग्रामीणों ने विधायक रवि बहादुर को समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान कराने की मांग की। ग्रामीण मुस्तफा चेयरमैन, शहजाद प्रधान, कुर्बान अली, मोहसीन, नूर मोहम्मद, मुमताज अली, नाजिम आदि ने विधायक को समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया कि गांव की मुख्य सड़क पर पानी भरा होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

पानी की निकासी नहीं होने से दूषित पानी गांव में भर रहा है। गंदे पानी से होकर ही आना जाना पड़ रहा है। सड़क से पानी निकलने का रास्ता नहीं है। विधायक रवि बहादुर ने पीडब्ल्यूडी के जेई और एई को भी मौके पर बुलाया और जेसीबी से जलनिकासी का कार्य शुरू करवाया।

उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्य को मानक के अनुरूप किया जाए और ग्रामीणों को भी अधिकारियों का सहयोग करने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *