जिला शिक्षा समिति ने शिक्षा में कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं को प्रस्तावित किया है-राव आफाक अली

Education Haridwar News
Spread the love

अमरीश

शिक्षा सर्वोपरि है इसमें किसी प्रकार की लापरवाही भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा-राव आफाक अली

हरिद्वार, 9 जून। जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष राव आफाक अली ने अधिकारियों को शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत सभागार में आयोजित समिति की बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए राव आफाक अली ने कहा कि सभी स्कूलों में कैंप का आयोजन कर कक्षा एक से 12 तक के सभी छात्र छात्राओं के शत प्रतिशत आधार कार्ड व बैंक खाते खोलने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यपक व जिला शिक्षा अधिकारी की है। समय रहते शिक्षा सत्र की शुरूआत में ही किताबें व स्कूल ड्रैस छात्रों को मिलना चाहिए।

हर तीन महीने में स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर सभी बच्चों का मेडिकल चेकअप कराया जाए। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आॅनलाईन आवेदन करने वाले बीपीएल परिवारों के छात्र छात्राओं को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जाए। कोरोना महामारी व मई जून की छुट्टियों की चार माह की फीस सभी स्कूलों की माफ होनी चाहिए व जब तक आॅलनाईन शिक्षा दी जा रही है तब तक फीस का दो तिहाई माफ होना चाहिए। ट्रांसफर में कोई राजनीतिक दबाव ना माना जाए। दुर्गम व सुगम में बिना किसी भेदभाव के समय समय पर तबादले किए जाएं। मीड डे मील कच्चा राशन छात्रों के घरों पर पहुंचाया जाए। पैसा छात्रों के एकाउण्ट में भेजा जाए। सभी स्कूलों में बायोमीट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था की जाए। ग्रास रूट पर उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को भी जिला शिक्षा समिति में अस्थायी रूप से बतौर सदस्य सम्मिलित किया जाए।

जो शिक्षक कोरोना ड्यटी में लगे हैं। उनके व उनके परिवार का समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए। बीमा धनराशि भी बढ़ायी जाए। अनामिका शुक्ला उर्फ प्रिया जो पच्चीस स्कूलों में एक साथ पढ़ाए और करोड़ों रूपए वेतन के रूप में ले। ऐसे मामले उत्तराखण्ड व हरिद्वार में ना हो इसके लिए सभी शिक्षकों के सभी दस्तावेजों की ठीक से जांच की जाए। जिला शिक्षा समिति के सचिव व मुख्य शिक्षा अधिकारी आनन्द भारद्वाज के मीटींग में न आने पर शिक्षा समिति रोष जताते हुए भविष्य में ऐसा ना हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं तथा भविष्य में ग्राम शिक्षा से जिला शिक्षा से सभी अधिकारी व कर्मचारी बैठक में भाग लें। बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा समिति के अध्यक्षता राव आफाक अली ने की। संचालन जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह सैनी ने किया।

बैठक में शिक्षा समिति के मान्य सदस्यगणों में श्री रोशनलाल सपना बाल्मिीकि तेजपाल श्रीमती तोसी ने अपने अपने क्षेत्रों के स्कूलों के उच्चीकरण के प्रस्ताव भी रखे व स्कूलों के आसपास अतिक्रमण हटाकर साफ सफाई कराने के प्रस्ताव रखे और मान्य अध्यक्ष जी ने अपने ग्राम सलेमपुर में कन्या इन्टर कालेज का प्रस्ताव रखा। सभी सदस्यों द्वारा दिए गए प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पास किया गया। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ब्रह्मपाल सिंह सैनी, जिला शिक्षा समन्वयक डीसी भण्डारी, उप शिक्षा अधिकारी सुमन अग्रवाल, खानपुर से उप शिक्षा अधिकारी दीप्ती यादव, भगवान से उप शिक्षा अधिकारी कुंदन सिंह, लकसर से उप शिक्षा अधिकारी अमित कोटियाल व मुख्य शिक्षा अधिकारी के प्रतिनिधि संतोष बमेाला, एडवोकेट राव फरमान अली, अमरदीप रोशन, साजिद अब्बासी, नौशाद मलिक मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *