विहिप प्रतिनिधिमण्डल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर हिंदू हितचिंतक अभियान पर चर्चा की

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हिंदू हितचिंतक बने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हिंदू समाज से किया हितचिंतक बनने का आग्रह
हरिद्वार, 18 नवम्बर। विहिप के प्रांत अध्यक्ष रविदेव आनन्द एवं प्रांत संगठन मंत्री अजय कुमार ने प्रतिनिधिमण्डल के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंटवार्ता कर विहिप द्वारा चलाए जा रहे हिंदू हितचिंतक अभियान पर चर्चा की। मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में अभियान के संदर्भ में चर्चा के दौरान विश्व हिन्दू परिषद के प्रतिनिधि मण्डल ने उत्तराखण्ड में अवैध मतांतरण को कठोरतापूर्वक रोकने के लिए मजबूत कानून बनाने की दिशा में उठाए जा रहे सरकार के कदमों की सराहना की।

विश्व हिन्दू परिषद की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हिन्दू समाज के मानबिंदु तीर्थ, सन्त, गौमाता, गंगा, वेद, संस्कृत की पुनर्प्रतिष्ठा के लिए निरन्तर कार्य करने के साथ अभावग्रस्त व्यक्तियों, आदिवासी, वनवासी, जनजातीय समाज की निरन्तर सेवा भी उनके बीच में सेवा प्रकल्पों के माध्यम से विश्व हिन्दू परिषद कर रहा है।

उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विश्व हिन्दू परिषद के हित चिंतक बने और उन्होंने समस्त हिंदू समाज से हितचिंतक बनने का आग्रह भी किया हैं। विहिप द्वारा चलाए जा रहे हिंदू हितचिंतक अभियान के तहत प्रदेश में एक लाख से अधिक व्यक्तियों से सम्पर्क कर उन्हें हित चिन्तक बना कर अभियान से जोड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *