ज्वालापुर रेलवे अंडरपास में जलभराव से लोग परेशान, स्थायी समाधान की मांग

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 28 सितंबर। ज्वालापुर के रेलवे अंडरपास में जलभराव की समस्या ने स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है। आर्यनगर और ज्वालापुर को जोड़ने वाला यह मार्ग मामूली बारिश के बाद भी तालाब बन जाता है। जिससे वाहनों और पैदल चलने वालों को घंटों फंसे रहना पड़ता है।
सामाजिक संगठन ने उठाई आवाज
वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने इस समस्या को लेकर नगर आयुक्त को फिर से पत्र भेजा है। संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने कहा कि इस मुद्दे को कई बार जिलाधिकारी और नगर निगम के समक्ष उठाया गया लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला। उन्होंने बताया कि अंडरपास के बेस का ढलान न होने और ऊपर से पानी लीक होकर गिरने वाले पानी के कारण यह समस्या और गंभीर हो जाती है।
बरसात थमने का फायदा उठाने की अपील
संगठन ने कहा कि इस समय बरसात थमी हुई है। ऐसे में मौके का फायदा उठाकर अंडरपास की मरम्मत कराई जानी चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि अंडरपास के बेस को कंकरीट डालकर ढलवा’ बनाया जाए। बरसात का पानी नाली में इकट्ठा होकर पंप’ के जरिए बाहर निकाला जाए। पैदल यात्रियों की सुविधा के लिए दोनों ओर फुटपाथ’ का निर्माण किया जाए।
वाहनों की आवाजाही पर असर
चौधरी चरण सिंह ने कहा कि रेलवे अंडरपास से वाहनों की आवाजाही बड़ी संख्या में होती है। जलभराव के कारण ’जाम की समस्या और बढ़ जाती है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। उन्होंने कहा कि जलभराव का जनहित में स्थायी समाधान होना चाहिए।
स्थानीय निवासियों की मांग
स्थानीय लोग भी इस समस्या से दैनिक जीवन
में बाधा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने नगर निगम से तत्काल कार्रवाई करने की अपील की है ताकि रेलवे अंडरपास को सुरक्षित और सुविधाजनक बनाया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *