यशपाल आर्य के नेता प्रतिपक्ष बनने पर विधायक रवि बहादुर ने दी शुभकामनाएं

Politics
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 19 अप्रैल। वरिष्ठ कांग्रेस नेता यशपाल आर्य के नेता प्रतिपक्ष बनने पर ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी। प्रैस को जारी बयान में विधायक रवि बहादुर ने कहा कि आला कमान द्वारा यशपाल आर्य को नेता प्रतिपक्ष बनाना बहुत ही सराहनीय कदम है। विधायक यशपाल आर्य के अनुभवों का लाभ समस्त विधायको को मिलेगा। जो पहली बार विधायक बनकर विधानसभा में पहुंचे हैं। उन्हे यशपाल आर्य से बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा। यशपाल आर्य पूर्व में केबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं और उन्हें विधानसभा में मुद्दों की पूरी जानकारी है।

समस्त कांग्रेसी विधायक अपने नेता प्रतिपक्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विधानसभा और सड़क पर जनता की आवाज को उठाने का कार्य करेंगे। उनके नेतृत्व में जनता के मुद्दो को जोरशोर से उठाया जाएगा। प्रदेश में जो फिरका परस्त ताकतें भाईचारे का माहौल बिगाड़ाने का प्रयास कर रही हैं। उन्हे मिलकर जवाब दिया जाएगा। किसी को भी सौहार्द का माहौल बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। कुछ लोगों द्वारा धर्म के नाम पर माहौल बिगाड़ने का कार्य किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक रवि बहादुर ने कहा कि बहुत जल्द कांग्रेस के समस्त विधायक एकसाथ बैठकर नेता प्रतिपक्ष के साथ आगे की रणनीति बनाएंगे

कांग्रेस के विधायक क्षेत्र की जनता के विकास कार्यों के प्रति सजग हैं। सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य, रोजगार व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ाई जारी रहेगी। जिले में बिजली कटौती से लोग परेशान हैं जिसके कारण काम धंधे चैपट हो रहे। कांग्रेसी विधायको के क्षेत्र में बहुत अधिक बिजली कटौती कर जनता को परेशान किया जा रहा है। बीजेपी शासन में दिनोदिन महंगाई बढ़ती जा रही है। आम आदमी का जीना दूभर हो रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं को बीजेपी द्वारा तोड़ने की रणनीति कभी कामयाब नहीं होगी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होकर बीजेपी के खिलाफ जनता के बीच जाएगी। कांग्रेस महात्मा गांधी और डा.भीम राव अम्बेडकर के सिद्धांतो पर चलने वाली पार्टी है और जनता की आवाज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *