किराए पर रहने वाले मजदूर परिवारों तथा कचरा बीनने वालों का सहारा बनी हेल्पिंग हैंड सोसायटी

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी

गरीबों की खिदमत ही खुदा की सच्ची इबादत-अनीस खान

हरिद्वार, 29 अप्रैल। हेल्पिंग हैंड वेलफेयर सोसायटी हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष व वरदा एकेडमी के प्रबंधक हाजी अनीस खान के द्वारा गरीब, असहाय, निर्धन, किराए के मकानों मे ंरह रहे मजदूर परिवारों, कूड़ा बीनने वाले सैकड़ों गरीबों को खाद्य सामग्री वितरित की गयी। संस्थापक अध्यक्ष अनीस खान ने कहा कि माहे रमजान में इंसानियत की खिदमत कर शवाब अर्जित करने का यह मुफीद अवसर है। धर्म व जात पात के भेदभाव के बिना सभी को जरूरतमंदों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए। कोराना वायरस का प्रसार रोकने के लिए किए गए लाॅकडाउन की वजह से गरीब मजदूरो, मिस्कनों के सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।

अनीस खान ने बतायाकि किराए के मकानों में रह रहे प्रतिदिन दिहाड़ी मजदूरी करने वाले तथा कचरा एकत्र कर परिवार का गुजर बसर करने वाले लोग बेहद कठिनाई में हैं। लाॅकडाउन लागू होने के तत्काल बाद हेल्पिंग हैंड तथा वरदा एकेडमी द्वारा संयुक्त रूप से जरूरतमंद परिवारों की मदद के लिए अभियान शुरू किया गया है। अभियान के तहत अब अहबाब नगर व अहमद नगर में जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर आटा, दाल, चावल, तेल, मसाले, चीनी, साबुन, टूथपेस्ट, चाय पत्ती आदि खाद्य सामग्री वितरित की गयी है।

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में तथा ज्वालापुर के पाबंद वार्डो में भी जरूरत के सामान भिजवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक दिन उनके फोन पर मदद के लिए सैकड़ों काॅल आती हैं। संगठन के सदस्य बताए गए पते पर पहुंचकर खाद्य सामग्री मुहैया कराते हैं। इस सेवा अभियान को पूर्णतः निजी धन से संचालित किया जा रहा है। अनीस खान ने कहा कि अल्लाह ने फरमाया है कि इंसानियत की सेवा करना ही सच्चा धर्म है। रमजान में खुदा एक नेकी के बदले सत्तर नेकियों का शवाब अता फरमाता है। ऐसे में अपने आसपास किसी भी गरीब को भूखा ना रहनें दें।

यही अल्लाह की सच्ची इबादत होगी। समाजसेवी राहत अंसारी ने बताया कि सोसायटी द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुए बताया कि सोसायटी की ओर गरीब मिस्कीनों को रोजा इफ्तारी के लिए भी खाने पीने का सामान भी उपलब्ध कराया जा रहा है। अभियान के तहत क्षेत्र में रहने वाले हिंदू परिवारों की भी पूरी मदद की जा रही है। शकील ठेकेदार, शाहिद फारूखी, हाजी अमन खान, अजीम अंसारी, अमजद खान आदि संस्था के सदस्य अभियान में पूरे मनोयोग से सहयोग कर रहे हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *