विडियो :-गणतंत्र दिवस के मौके पर योगगुरु बाबा रामदेव ने फहराया 108 फ़ीट ऊँचा तिरंगा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

धर्मनगरी हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र स्थित पतंजलि योग पीठ में आज योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की आन बान और शान राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।पतंजलि योग पीठ स्थित 108 फूट के राष्ट्रीय ध्वज को फहराते समय आयोजित किए गए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में योग गुरु बाबा रामदेव के अनुयायी पतंजलि का स्टाफ और स्कूली छात्र छात्राएं सभी धर्मों के धर्म गुरु मौजूद रहे।

इस दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।इस दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर पंतजलि द्वारा तीन बड़े कीर्तिमान स्थापित करने की बात कही।वही योग गुरु बाबा रामदेव ने राजनीति पर ज्यादा कुछ ना बोलते हुए सिर्फ इतना कहा कि इस बार चुनाव में मामला टक्कर का है और वह खुद ना किसी के पक्ष में हैं ना विपक्ष में है वह निष्पक्ष है।

आज गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत की आन बान और शान तिरंगे को फहराने के बाद योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव की राष्ट्रीय समिति जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गठित की गई है उसमें प्रधानमंत्री द्वारा मुझे भी सदस्य बनाया गया है।

आजादी के अमृत महोत्सव में हमारे द्वारा भी आहुति दी जा रही है और इस बार हम तीन बड़े काम कर रहे हैं।आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर पतंजलि द्वारा 75 करोड़ सूर्य नमस्कार का कीर्तिमान बनाया जाएगा,जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाएगा।दूसरा पतंजलि द्वारा आत्म निर्भर भारत बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है।तीसरा पतंजलि द्वारा स्वदेशी समृद्धि कार्ड देश को समर्पित किया जाएगा,जिसमें ढाई से पांच लाख तक का बीमा और दूसरी योजनाएं शामिल है।हमारा ध्यय है कि हम देश में अपने उन शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए उनके सपनों को जमीन पर उतारने में पतंजलि लगा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *