श्रमदानियो ने स्वयं नाले की सफाई कर दिखाया नगर निगम और प्रशासन को आईना

Haridwar News Social
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार 24 मई। शांति कुंज के निकट स्थित गायत्री विहार कालोनी के मध्य बरसाती नाला गंदगी से अटा पड़ा था और मक्खी, मच्छरो और बीमारियों का कारण बना हुआ था। शासन, प्रशासन, नगर निगम से कालोनीवासी बार बार सफाई करवाने की मांग करके थक चुके थे। इस पर समाजसेवी हेमलता जोशी, भास्कर जोशी की प्रेरणा से गायत्री विहार वैलफेयर समिति के पदाधिकारीयो और सदस्यों ने मिलकर स्वयं ही श्रमदान कर बरसाती नाले की सफाई कर एक मिसाल कायम की।

समिति की सदस्या यशोदा यादव, ललित पुरी ने बताया कि यह बरसाती नाला गदंगी से अटा पड़ा था जो बीमारियों का सबब बन चुका था। लेकिन जनप्रतिनिधी और नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं दे रहे थे। इस पर समिति के सदस्यों और पदाधिकारीयो ने श्रमदान कर नाले की सफाई कर अपना सामाजिक कर्त्तव्य निभाया।

समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी आशु कंडवाल ने बताया कि इस कार्य में पीसी शर्मा, अभिजित कण्डारी, अंशुल गुप्ता, संजय जोशी, सुनील कुमार, संजय रावत, राजू और वकील पौददार ने श्रमदान किया। समिति की महिला सदस्यों रीना अग्रवाल, सुनीता, शशि आदि ने सहयोग प्रदान किया। क्षेत्र में इस सामाजिक कार्य की सब ओर प्रशंसा हो रही हैं। गायत्री विहार वैलफेयर समिति ने श्रमदान कर नाले की सफाई कर लोगों के लिए प्रेरणा का काम किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *