तनवीर
हरिद्वार, 12 जुलाई। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज्वालापुर विधायक रवि बहादुर को ज्ञापन देकर सड़कों का निर्माण व चौड़ीकरण कराने की मांग की। विधायक रवि बहादुर के ज्वालापुर स्थित कैम्प कार्यालय पर ज्ञापन देने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष जुनैद राणा, राव सुहेल, युवा कांग्रेस के जिला महासचिव शहजाद अली, जिला पंचायत सदस्य नदीम अली, महरूफ सलमानी, सैफअली, महबूब अली, सागर कर्णवाल, रोहताश, विनित चौहान, डा.महेंद्र सिंह सैनी, अर्जुन कुमार, नन्दन कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि ने बताया कि सड़कों की हालत बेहद खराब है।
जिससे रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में दो युवाओं की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। रोजाना हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए नयी सड़कों के निर्माण के साथ सड़कों का चौड़ीकरण भी कराया जाना चाहिए। विधायक रवि बहादुर ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि सड़कों की मरम्मत व नयी सड़कों के निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। शासन से स्वीकृति मिलते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।