युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 2 सितम्बर। युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशरक्षक तिराहे पर केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि बहादुर ने कहा कि देश की अर्थव्यवसथा बहुत बुरे दौर में है। जीडीपी माइनस में पहुंच चुकी है। वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था को संभालने में नाकाम साबित हो रही हैं। कोरोना महामारी को भगवान की करतूत बताकर वित्त मंत्री जिम्मेदारी से बचने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार जनहित के कार्य करने के बजाए धर्म की राजनीति कर रही है।

जनता का शोषण किया जा रहा है। व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया। जनता को किसी प्रकार कि मदद नहीं दी जा रही। बीजेपी सरकार सिर्फ पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है। अरशद ख्वाजा ने कहा कि बीजेपी सरकार धर्म की राजनीति कर लोगो को एक दूसरे से खिलाफ कर रही है। लोगों को रोजगार देने का वादा करने वाली सरकार की असलियत लोगो के सामने आ रही है।

जनता के साथ छल किया जा रहा है। पेट्रोल, डीजल, सब्जी आदि के दाम रोजाना बढ़ रहे हैं। महंगाई रोकने में सरकार नाकाम साबित हो रही है। देश के हालात इतने खराब कभी नहीं हुए जितने अब हो रहे हैं। इस अवसर पर सुमित भाटिया, हरद्वारी लाल, वसीम सलमानी, नरेश सेमवाल, अमरप्रीत सिंह, अमित रस्तोगी, रोशन कुमार आदि शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *