युवा कांग्रेसियों ने किया जनसमस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष का ऐलान

Politics
Spread the love

हरिद्वार, 27 फरवरी। युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने जनसमस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करने का ऐलान किया है। प्रैस क्लब में पत्रकारवार्ता के दौरान युवा कांग्रेस पदाधिकारियों ने शहरी विकास मंत्री पर भी जमकर निशाना साधा और बीजेपी विधायक यतीश्वरानंद द्वारा उठायी जा रही सीबीआई जांच की मांग का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री से तत्काल जांच कराने की मांग की। साथ ही जांच पूरी होने तक शहरी विकास मंत्री को पद से हटाने की मांग भी की। युवा कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष बनाए गए रवि बहादुर ने कहा कि मदन कौशिक 18 साल से हरिद्वार के विधायक हैं। इतने लंबे समय तक हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करने के बाद भी हरिद्वार के विकास के लिए वे कुछ नहीं कर पाए। हरिद्वार में शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बेहद खराब है। उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे नशे के कारोबार को विधायक के समर्थक बढ़ावा दे रहे हैं। अनिल भास्कर ने कहा कि युवा कांग्रेस को बूथ लेवल तक सक्रिय किया जाएगा। सिडकुल में स्थानीय युवाओं को रोजगार, गन्ना किसानें के भुगतान, सड़कों की हालत सुधारने सहित तमाम जनसमस्याओं के समाधान के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाया जाएगा। रामविशाल देव ने कहा कि हिंदुत्व की बात करने वाली सरकार कुंभ के लिए पर्याप्त बजट तक उपलब्ध नहीं करवा पा रही है। बीजेपी के विधायक अपनी ही सरकार के मंत्री के खिलाफ सीबीबाई जांच की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि मुख्यमंत्री सीबीआई जांच कराने का आदेश नहीं देते हैं तो हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा। प्रधानमंत्री से भी मंत्री की जांच कराने की मांग की जाएगी। युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर ने कहा कि जनता से जुड़ें मुद्दों पर किसी भी स्तर तक संघर्ष करने से युवा कांग्रेस पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में धकेला जा रहा है। शहर में बड़े पैमाने पर शराब की होम डिलीवरी के साथ स्मैक बेचने का धंधा संचालित हो रहा है। नशे के कारोबार के खिलाफ वृहद स्तर पर आंदोलन आंदोलन किया जाएगा। शाहनवाज कुरैशी व दीपक टण्डन ने कहा कि शहर की हालत खराब है। निर्माण कार्यो के नाम पर शहर की तमाम सड़कें खोद कर छोड़ दी गयी हैं। जिससे जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय विधायक व सांसद जनता की कोई सुध लेने को तैयार नहीं है। पत्रकारवार्ता के दौरान राजीव चैधरी, हिमांशु बहुगुणा आदि सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *