साप्ताहिक पीठ बाजार लगाने की अनुमति दी जाए-पाहवा

Haridwar News
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार,। हिंदूवादी नेता चरणजीत पाहवा ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर साप्ताहिक पीठ बाजार लगाने की अनुमति देने की मांग की है। पत्र में पाहवा ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते मार्च में किए गए लाॅकडाउन के दौरान भेल व अन्य स्थानों पर पीठ बाजार लगाए जाने पर प्रतिबंध लगा दिया था। अब लाॅकडाउन में राहत देते हुए सभी बाजार व मॉल खोल दिए गए हैं। लेकिन साप्ताहिक रूप से लगने वाले पीठ बाजारों पर लगाया प्रतिबंध अब तक जारी है। पाहवा ने कहा कि पीठ बाजारों में दुकान लगाकर आजीविका चलाने वाले हजारों गरीब परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। सरकार व प्रशासन गरीब दुकानदारों की कोई सुध नहीं ले रहे हैं।

पीठ बाजार में दुकान लगाने वाले गरीब दुकानदारों से भेदभाव किया जा रहा है। रोजगार बंद होने की स्थिति में गरीब दुकानदार बिजली, पानी के बिल, बच्चों की स्कूल फीस, हाउस टैक्स आदि का भी भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। सरकार व प्रशासन उद्योगपतियों को फैक्ट्रियां खोलने की अनुमति दे रही रही है। लेकिन साप्ताहिक बाजार वालों के साथ अन्याय किया जा रहा है। उन्होंने मांग की कि प्रशासन को गरीब दुकानदारों के हालात को समझते हुए नियमों के तहत पीठ बाजार लगाने की अनुमति देनी चाहिए। जिससे वे अपने परिवार का पालन पोषण कर सकें। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *