दर्जनों युवा शामिल हुए भाजपा में

Politics
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 23 अगस्त। खन्ना नगर स्थित शहरी विकास मंत्री के कार्यालय पर भाजपा की नीतियों में आस्था व्यक्त करते हुए आकाश शर्मा के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक युवा भाजपा में शामिल हो गए। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने भाजपा में शामिल हुए युवाओं को सदस्य ग्रहण करायी। पार्टी में शामिल हुए युवाओं का स्वागत करते हुए मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि युवाओं के हित भाजपा में ही सुरक्षित हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में युवा कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं।

भाजपा में शामिल हुए सभी कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाएगा। जनाधार खो चुकी कांग्रेस के नेता अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार राज्य का चहुंमुखी विकास कर रही है। मंत्री प्रतिनिधि अनिल पुरी व नरेश शर्मा ने कहा कि युवाओं के लिए शिक्षा व रोजगार के कई कार्यक्रम सरकार द्वारा संचालित किए जा रहे हैं।

केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में लागू की गयी नयी शिक्षा नीति युवा वर्ग को स्वावलंबी बनाने के साथ रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करेगी। केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों के चलते युवा वर्ग लगातार भाजपा से जुड़ रहा है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने शहर के विकास के लिए कई योजनाएं लागू की हैं। भूमिगत विद्युत लाईन, गैस पाईप लाईन का लाभ जल्द ही शहर की जनता को मिलेगा। आने वाले चुनाव में शहर की जनता का विश्वास एक बार फिर मदन कौशिक को मिलेगा। आकाश शर्मा ने कहा कि मंत्री मदन कौशिक के नेतृत्व क्षमता से युवा वर्ग प्रभावित है।

समस्त क्षेत्र के विकास में उनके योगदान की जितनी भी प्रशंसा की जाए, उतना कम है। आकाश शर्मा ने कहा कि धर्मनगरी को आधुनिकता की दौड़ में शामिल करने का श्रेय मंत्र मदन कौशिक को ही जाता है। सदस्यता लेने वालों में आकाश शर्मा, श्याम पालीवाल, विशाल चैहान, राहुल कुमार, अंकित जायसवाल, कन्हैया, प्रशांत, सागर शर्मा, गौतम, चंद्रभान यादव, गौरव गुप्ता, अंशुमान शर्मा, मोनू कुमार, मोनू शर्मा, ऋतिक पंडित, यतीन्द्र कुमार, शिवम जोशी, अमन भाटी आदि शामिल रहे। मंत्री प्रतिनिधि मुकेश कौशिक व मंडल अध्यक्ष राजकुमार ने भी पार्टी में शामिल युवाओं का स्वागत करते हुए बधाई दी। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *