जिला प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने दी पत्रकार विमल यादव को श्रद्धांजलि

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाए केंद्र सरकार-राकेश वालिया
हरिद्वार, 20 अगस्त। जिला प्रेस क्लब रजि. के पदाधिकारियों व सदस्यों ने शोक सभा का आयोजन कर बिहार के पत्रकार विमल यादव की हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार से पीड़ित परिजनों को एक करोड़ रूपए की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है। मध्य हरिद्वार स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित शोक सभा के दौरान जिला प्रेस क्लब रजि.के अध्यक्ष राकेश वालिया ने कहा कि पत्रकार विमल यादव की हत्या बेहद दुखद है।

पत्रकार अपनी जान की परवाह किए गए बगैर विपरीत परिस्थितियों में काम करते हुए समाज को जागरूक करने के साथ देश सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकार विमल यादव की हत्या के बाद उनके परिवार को बेहद कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। सरकार को पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपए आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ सुरक्षा उपलब्ध करानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का उत्पीड़न सहन नहीं किया जाएगा। सरकार को पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाना चाहिए।

महामंत्री अनिल बिष्ट ने कहा कि बिहार में पत्रकार विमल यादव की हत्या से पूरे देश के पत्रकारों में रोष है। सरकार और समाज के बीच महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करने वाले पत्रकारों की सुरक्षा के लिए केंद्र और सभी राज्य सरकारों को प्रभावी कदम उठाने चाहिए। मनोज कश्यप, मोहन राजा, सनोज कश्यप, डा.निसार कादरी, राकेश वर्मा, रक्षित वालिया, सोनू कुमार, सद्दाम हुसैन, मुमताल आलम, ठाकुर मनोजानंद, कमल अग्रवाल, केशव, नौशाद अली, मुनव्वर कुरैशी, संजय बंसल, नीरज छाछर, कुणाल शर्मा, अशोक पांडेय, रूद्र वालिया आदि ने दिवंगत पत्रकार विमल कुमार यादव को श्रद्धांजलि दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *