अम्बरीष कुमार विचार मंच ने कि रानीपुर विधानसभा से वरूण बालियान को कांग्रेस प्रत्याशी बनाने की मांग

Politics
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 7 दिसम्बर। ज्वालापुर स्थित बैकंटहाल में आयोजित अम्बरीष कुमार विचार मंच के कार्यकर्ताओं की बैठक में वरूण बालियान को रानीपुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाने की मांग की गयी। बैठक में तय किया गया कि 16 दिसम्बर को देहरादून में राहुल गांधी की रैली के चलते स्वर्गीय अम्बरीष कुमार के जन्मोत्सव पर आयोजित जनसभा को 19 दिसम्बर को आयोजित किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए मंच के अध्यक्ष मुरली मनोहर और स्वर्गीय अम्बरीष कुमार की पत्नी डा.प्रतिमा ने कहा कि अम्बरीष कुमार के समर्थको की जनभावनाओं को देखते हुए रानीपुर विधानसभा क्षेत्र से वरूण वालियान को कांग्रेस उम्मीवार घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि 2012 और 2017 में रानीपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े अम्बरीष कुमार समर्थक क्षेत्र में भारी तादाद में हैं। 2017 के चुनाव में अम्बरीष कुमार ने 36 हजार से अधिक वोट हासिल किए थे।

पार्षद इसरार सलमानी और भेल ट्रेड यूनियन के अध्यक्ष देवाशीष भट्टाचार्य ने कहा कि पूर्व विधायक अम्बरीष के जन्म दिवस होने वाली जनसभा हरिद्वार में राजनीति की दिशा तय करेगी। प्रदेश की जनता भाजपा को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्प ले चुकी है। गंगा सभा के वरिष्ठ नेता श्री मोहन अधिकारी और हाईडल यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक टंडन ने कहा कि अम्बरीष कुमार समर्थकों को नजरअंदाज करने का असर हरिद्वार , हरिद्वार ग्रामीण, लक्सर, ज्वालापुर, रानीपुर विधानसभा सीटों पर भी पड़ेगा।

धर्मपाल ठेकेदार और सोम त्यागी ने कहा कि कांग्रेस हाईकमान को अम्बरीष कुमार से किए गए वादों को निभाना चाहिए और उनके सर्मथको को सम्मान देना चाहिए। बैठक का संचालन वरूण वालियान ने किया। बैठक में इरफान अंसारी, अनिल शर्मा, मुकुल जोशी, अशोक गुप्ता, प्रदीप त्यागी, नरेश मेहता, श्री मोहन अधिकारी, शहाबुद्दीन अंसारी, पार्षद इसरार सलमानी, पार्षद रियाज अंसारी, गुरबीर सिंह, पार्षद जफर अब्बासी, पार्षद, सादिक गाड़ा, कुलदीप चैधरी, प्रदीप कुमार, प्रधान दिनेश वालिया, अमन गर्ग, पार्षद राजीव भार्गव, उत्कर्ष वालिया, अनिल सैनी, शेरखान, अशोक सैनी, राजन मेहता, नीरज मंगल, संजय बाल्मीकि, ताहिर हसन, मोहित चैधरी, सर्वेश कुमार, भूपेंद्र वशिष्ठ, इदरीश, छम्मा ठेकेदार, अज्जू खान, पप्पू बाल्मीकि, दीपक कोरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *