बसपा ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी

Politics
Spread the love

दीपक मौर्य


गयाचरण दिनकर व नरेश गौतम बनाए गए केंद्रीय स्टेट काॅर्डिनेटर
नंद गोपाल, चंद्रपाल सिंह एवं सोमपाल बावरा बनाए गए स्टेट काॅर्डिनेटर

हरिद्वार। आज झूठे वादों, और नफरत की राजनीति की बदौलत भाजपा का जो चरम है उसे कल गिरना ही है। लोकसभा 2024 में आपको बदली हुई तस्वीर नजर आएगी तथा बसपा नई ऊर्जा, नई रणनीति के साथ चुनाव मैदान में होगी । उक्त विचार उत्तराखंड के नवनियुक्त केंद्रीय स्टेट कॉर्डिनेटर गया चरण दिनकर ने प्रांतीय कार्यालय पर बैठक के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि बसपा आज भी सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है।

जबकि सत्तारूढ़ भाजपा झूठे वादों और नफरत की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि बसपा की सीटें जरूर कम हुई हैं। लेकिन उसके कार्यकर्ताओं का जोश कम नही हुआ है। उसके कार्यकर्ता ही पार्टी की जान हैं। कार्यकर्ताओं के बल पर बसपा लोकसभा चुनाव 2024 में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी। दूसरे नवनियुक्त केंद्रीय स्टेट कॉर्डिनेटर नरेश गौतम ने भाजपा पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि जिला पंचायत में भाजपा ने सत्ता का दुरुपयोग किया तथा अनैतिक तरीके से जिला पंचायत का चुनाव जीता।

उन्होंने बताया कि उन्होंने स्वयं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 15 जनपदों का भ्रमण किया है तथा वहां बसपा मजबूत स्थिति में है। उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में बसपा मजबूत होगी तो उत्तराखंड में तो स्वतः ही बसपा मजबूत हो जायेगी। उन्होंने नवनियुक्त पदाधिकारियों की जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी सुप्रीमो मायावती ने उत्तराखंड में नरेश गौतम एवं गयाचरण दिनकर के रूप में 2 केंद्रीय प्रदेश कॉर्डिनेटर की नियुक्ति की है तथा 3 अन्य प्रदेश कॉर्डिनेटर नंद गोपाल (सितारगंज) , चंद्रपाल सिंह (हरिद्वार) एवं सोमपाल बावरा ( हरिद्वार) बनाए गए हैं।

नंदगोपाल नैनीताल एवं अल्मोड़ा लोकसभा को तैयार करेंगे तथा चंद्रपाल सिंह और सोमपाल बावरा केवल हरिद्वार लोकसभा को तैयार करेंगे। उन्होंने बताया कि बसपा ने निवर्तमान अध्यक्ष आदित्य ब्रजवाल पर पुनः भरोसा जताते हुए उन्हें प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। नरेश गौतम ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए दलित मुस्लिम गठजोड़ पर मेहनत कर रहें हैं तथा मुस्लिम समाज के नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष मायावती को आश्वासन दिया है। जिसकी झलक कलियर में होने वाले मुस्लिम समाज के बड़े सम्मेलन में देखने को मिलेगी। नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष आदित्य ब्रजवाल ने कहा कि हमारा प्रयास सभी वर्गों को जोड़कर बसपा को उत्तराखंड में मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि हम निराश नहीं हैं।

भले ही भाजपा ने छल कपट से जिला पंचायत का चुनाव जीत लिया हो। लेकिन हम उन्हे लोकसभा और आगामी विधानसभा में जरूर सबक सिखाएंगे। प्रांतीय कार्यालय पर पूर्व विधायक गयाचरण दिनकर, नरेश गौतम, आदित्य ब्रजवाल, पप्पू पाटिल, नंद गोपाल, चंद्रपाल, धर्म सिंह, सोमपाल बावरा, दीवानचंद आदि मौजूद रहे।
’पप्पू पाटिल को मिल सकती है बसपा में बड़ी जिम्मेदारी’
बसपा में पाल समाज में बड़ा नाम रखने वाले पप्पू पाटिल को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि अभी इसका खुलासा प्रदेश कॉर्डिनेटर या प्रदेश अध्यक्ष ने नही किया है लेकिन प्रांतीय कार्यलय पर मौजूद कार्यकर्ताओं में इसको लेकर चर्चा रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *