विडियो:-कूड़ा फेंकने से गुस्साए लोगों ने किया विधायक व मेयर के खिलाफ प्रदर्शन

Haridwar News Politics
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 25 सितम्बर। पंजाबी धर्मशाला व श्यामनगर कालोनी के सामने कूड़ा डालने से गुस्साए लोगों ने हिंदूवादी नेता चरणजीत पाहवा के नेतृत्व में विधायक आदेश व मेयर अनीता शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान चरणजीत पाहवा न कहा कि पिछले एक महीने से पंजाबी धर्मशाला के सामने कूड़ा डाला जा रहा है। कूड़े के साथ वेस्ट मांस के कट्टे भी डाले जा रहे हैं। मांस के टुकड़े कुत्ते इधर-उधर फैला देते हैं। कई बार विधायक आदेश चौहान और मेयर पति अशोक शर्मा को भी इस विषय में अवगत कराया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।

डेंगू की बीमारी फैल रही है। इसके चलते शहर के अंदर चलती सड़क के किनारे कूड़ा डाला जा रहा है। पास ही नर्सिंग होम भी है और पंजाबी धर्मशाला के नीचे दुकानें हैं औेर पास ही दुर्गा चैक है। विधायक आदेश चौहान कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को टाल रहे हैं। नगर निगम के सफाई निरीक्षक को कूड़ा डालने के लिए तीन चार जगह भी दिखाई। लेकिन कोई भी कार्रवाई नहीं हो पाई। मजबूर होकर विरोध प्रदर्शन का सहारा लेना पड़ रहा है।

पाहवा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही कूड़ा निस्तारण की उचित व्यवस्था नहीं की गयी तो विधायक व मेयर के खिलाफ धरना दिया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में संजू शर्मा, खैराती लाल सहगल, अजय पाहवा, पवन पाहवा, बिन्नी मिंगलानी, पिंका शर्मा, सचिन अरोड़ा, मोहित अरोड़ा, कमल शर्मा, पंडित हंसराज, कृष्ण लाल तनेजा, दिनेश तनेजा, सनी जयसिंह, सोनू चावला, राजन शर्मा, मनोहर लाल, अनिल शर्मा, मोनू शर्मा, बग्गा शर्मा, पप्पू शर्मा, जगदीश लाल आदि शामिल रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *