मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव में तीन हजार को लगायी गयी वैक्सीन

Haridwar News
Spread the love

राहत अंसारी


हरिद्वार, 9 दिसम्बर। कोविड से निपटने के लिए चलाए जा रहे मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के अंतर्गत ऋषिकुल कोविड-19 वैक्सीनेशन सेन्टर के नोडल अधिकारी रेडक्रास सचिव डा.नरेश चौधरी के संयोजन में हरकी पैडी, रेलवे स्टेशन एवं मनसा देवी मंदिर पर भी सभी आयु वर्ग के तीन हजार से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की डोज लगाई गयी
जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग जनपद में कोविड-19 वैक्सीन लाभार्थियों को वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है।

तीन दिवसीय मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के अन्तर्गत ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर के साथ हरकी पैड़ी, मनसा देवी एवं रेलवे स्टेशन पर भी तीन हजार से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगाई गयी। जो कि जनपद हरिद्वार में अन्य सभी वैक्सीनेशन सेन्टर से अधिकतम वैक्सीन लगाने का रिकॉर्ड है।

उत्तराखण्ड शासन के संस्कृत शिक्षा सचिव विनोद कुमार रतूड़ी ने भी हरकी पैडी वैक्सीनेशन सेन्टर का भ्रमण किया और सेन्टर पर वैक्सीनेशन कार्य कर रहे रेडक्रॉस स्वयंसेवकों एवं रेडक्रास सचिव डा.नरेश चौधरी की समर्पित सेवा की विशेष सराहना करते हुए हौसला अफजाई की तथा वैक्सीन लगवाने आए लाभार्थियों से आह्वान किया कि अपने आस पास रहने वाले नागरिकों को भी जागरूक करें। जिनको अभी द्वितीय डोज नहीं लगी है वे सभी समय से द्वितीय डोज वैक्सीन की अवश्य लगवाएं।

जिससे कि कोरोना महामारी की सम्भावित तृतीय लहर से स्वयं एवं अपने परिवार को सुरक्षित रख सकें। डा.नरेश चौधरी ने बताया कि मेगा वैक्सीनेशन ड्राइव के अन्तर्गत रेडक्रास की मोबाइल टीम भी कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगा रही है। सब्जी, फल एवं फास्ट फूड विक्रेता, आटो तथा ई-रिक्शा चालकों को मोबाईल टीम द्वारा वैक्सीन लगाने के साथ वैक्सीनेशन प्रमाण पत्र सत्यापन भी मौके पर ही किया जा रहा है।

इससे लाभार्थियों को तो लाभ मिल ही रहा है, समय की भी बचत हो रही है। डा.नरेश चौधरी ने अपील करते हुए कहा कि सभी वैक्सीन अवश्य लगवाएं। जिन्हे पहली डोज लग चुकी है। वे निर्धारित समय पर दूसरी डोज भी लगवाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही ना बरतें। दूसरी डोज लगने के बाद कोरोना के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। साथ ही साथ कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क अवश्य पहनें, शारीरिक दूरी का पालन करें।

वैक्सीनेशन ड्राईव में सेन्टरों पर सहयोग में रेड क्रास स्वयं सेवकों डा.भावना जोश, डा.रोहित, डा.अराधना, डा.उर्मिला पाण्डेय, पूनम, डा.मनीष बर्थवाल, डा.अंजली, डा.स्वप्निल मिश्रा, डा.वैशाली, डा.गणेश, गुड्डु, अजय भूषण, स्वाति, दिविष्ठ मेहरा, श्रुति सिंह, समता शर्मा, प्रीति रावत, सतेन्द्र सिंह नेगी, संतोष कुमार की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *