सावधान :-OLX के माध्यम से हो रही ठगी, जानिए कैसे बचा जाए

Crime
Spread the love

तनवीर

साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के 25 हजार वापस दिलाएं। मंगलौर निवासी मोहम्मद इकराम द्वारा ट्रैक्टर खरीदने में हुई धोखाधड़ी की शिकायत साइबर क्राइम सेल को की मोहम्मद इकराम से ट्रैक्टर खरीदने के नाम पर 25 हजार का एडवांस phonepe app के माध्यम से ठगा गया।

शिकायत पर तुरंत संज्ञान लेते हुए नोडल अधिकारी साइबर क्राइम सहायक पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सेल निरीक्षक मनोज कुमार मेनवाल द्वारा शिकायत पर कार्रवाई करते हुए जांच की। ठगी का शिकार हुए मोहम्मद इकराम olx के माध्यम से ट्रैक्टर खरीदने के लिए 25 हजार एडवांस धन देने की बात की गई थी। ठगी करने वालो ने फोन-पे-ऐप के माध्यम से pay रिक्वेस्ट भेजी। धोखाधड़ी कर बैंक खाते से 25 हजार की धनराशि निकाल ली।लेकिन रेखा यादव की सूझबूझ से ठगी का शिकार हुए मोहम्मद इकराम के 25 हजार वापस दिलवाए। शिकायतकर्ता ने साइबर सेल के अधिकारियों की जमकर सराहना की।

OLX पर ठगी से बचने के उपाय
ओ एल एक्स पर सामान खरीदते या बेचते समय ओएलएक्स द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ें कभी भी किसी व्यक्ति से सामान खरीदने के लिए एडवांस में पेमेंट ना करें। याद रखें यूपीआई पेमेंट करते वक्त यूपीआई पिन का इस्तेमाल केवल धनराशि को देने के लिए किया जाता है ना की धनराशि को प्राप्त करने के लिए । किसी भी पे रिक्वैस्ट को प्राप्त होने पर कभी भी पे ऑप्शन को स्वीकार ना करें उसे रिजेक्ट कर दें, नहीं तो आप भी धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।

यदि आपके साथ किसी भी प्रकार की साइबर ठगी हो जाती है तो तत्काल उत्तराखंड पुलिस की साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 या नजदीकी पुलिस स्टेशन/साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें। आपके द्वारा समय पर दी गई सूचना ही आप की धनराशि को वापस कराने में मदद कर सकती है

साइबर क्राइम सेल के निर्देश
किसी अज्ञात व्यक्ति के कॉल और मेसेज से सावधान रहें, किसी को भी अपना Password, OTP, CVV शेयर ना करें, अन्जान लिंक, ऑनलाइन जॉब ऑफर से संबंधित लिंक पर क्लिक ना करें, QR कोड कभी भी स्कैन ना करें। अज्ञात द्वारा की गयी वीडियो कॉल को एक्सेप्ट न करे , यदि आपको वीडियो काल कर ब्लैक मेल किया जा रहा है तो तुरन्त साईबर क्राईम सैल हरिद्वार के दिये गये साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 155260 पर सम्पर्क करे ।जागरुक बनें एवं अन्य व्यक्तियों को भी जागरुक करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *