पारदर्शी नही है पीएम केयर्स फंड-अंबरीष कुमार

Politics
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 30 जून। पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने पीएम केयर्स फंड के बारे में चीनी कंपनियों के सहयोग को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने कहा कि टिक टॉक 100 करोड़, हुआवेई 7 करोड़, पेटीएम 100 करोड़, जिओनी 15 करोड़ तथा ओप्पो द्वारा 1 करोड़ रूपए पीएम केयर्स फंड में दिए गए हैं।

प्रधानमंत्री बताएं कि क्या चाइनीज कंपनियों का पैसा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष के लिए आया था और इसे विचलन कर पीएम केयर्स फंड में जमा कर दिया गया। यह धनराशि कितनी है। क्या एक ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने पीएम केयर्स फंड के लिए चाइनीज कंपनियों का धन स्वीकार कर लिया देश की सीमाओं की रक्षा कर पायेगा।

अम्बरीष कुमार ने कहा कि पीएम केयर्स फंड पारदर्शी नहीं है। इसके विधान की किसी को जानकारी नहीं है। संचालन प्रक्रिया को कोई नहीं जानता। इसका लेखा परीक्षण किसी सार्वजनिक संस्थाएं जिसमें सीएजी भी सम्मिलित है से नहीं हो सकता। पीएमओ ने यहां तक कहा कि फंड सार्वजनिक नहीं है पीएम केयर्स फंड आरटीआई के परिक्षेत्र से भी बाहर है। ऐसा क्यों है तथा यह फंड इतना गोपनीय क्यों है। सरकार को बताना चाहिए। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *