पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाकर महंगाई बढ़ा रही सरकार-पूनम भगत

Politics
Spread the love

प्रमोद गिरि

हरिद्वार, 13 जुलाई। पेट्रोल डीजल के दामों में रोजाना हो रही बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस प्रदेश सचिव पूनम भगत के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पूनम भगत ने कहा कि देश व प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन की मार झेल रहा है। लाॅकडाउन के चलते बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं। गरीब मजदूर वर्ग को अत्यन्त कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में केंद्र व राज्य की सत्ता पर काबिज भाजपा मजदूर, किसान व समाज के मध्यम वर्ग की समस्याओं का दूर करने के बजाए रोजाना पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ा रही है।

पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने का असर जरूरी चीजों के दामों पर भी पड़ रहा है। जिससे महंगाई बढ़ रही है और लोगों की समस्याओं में भी इजाफा हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार देश की गरीब जनता को महंगाई महंगाई के भंवर में धकेल रही है। पूनम भगत ने कहा कि मोदी सरकार बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के बजाए देश के संसाधनों को लबेचने व उनका निजीकरण करने में लगी है। जिससे बेरोजगारी की स्थिति लगातार बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा कि यदि सरकार पेट्रोल डीजल के दामों को बढ़ने से नहीं रोकती है तो देश में महंगाई चरम पर होगी। जिसका खामियाज गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों को भुगतना पड़ेगा। प्रदर्शन करने वालों में पंडित अनमोल शर्मा, अजनिश सिखोला, उदित वशिष्ठ, अधिवक्ता सौभाग्य भगत, प्रियांशु शर्मा, अमर सैनी, उदय प्रताप आदि मौजूद रहे। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *