पंजा प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया दमखम

Sports
Spread the love

राहत अंसारी


खेलों को बढ़ावा देने के लिए अधिक प्रतियोगिताएं आयोजित कराए सरकार-राव आफाक अली
हरिद्वार, 27 दिसम्बर। ग्राम सलेमपुर महदूद में आयोजित पंजा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने किया। दो वर्गो में आयोजित प्रतियोगिता में 60-70 किलोग्राम भार वर्ग में अफजाल, मोनू, सुहेल, सोबन, विशाल, जीशान, मुन्ना उर्फ आजम ने प्रतिभाग किया। जिसमें अफजाल, मोनू व सुहेल विजयी रहे। 50-60 किलोग्राम भार वर्ग में सुहेल, समीर, सलमान, राकिब, सलमान सलमानी, आलाक रंगरेज व आशु ने प्रतिभाग किया। जिसमें राव सुहेल, समीर व सलमान रंगरेज ने मुकाबला जीता।
राव आफाक अली ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने से आत्मविश्वास बढ़ता है। पुराने समय में युवा वर्ग पंजा लड़ाकर अपने शरीर सौष्ठव का प्रदर्शन करते थे। लुप्त होते जा रहे इस खेल का आयोजन कर आयोजकों ने सराहनीय कार्य किया है। राव आफाक अली ने कहा कि राज्य में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। खेलों की और युवाओं को अग्रसर करना चाहिए।

आज के परिवेश में शरीर को मजबूत रखना जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रतियोगिताएं आयोजित करानी चाहिए
प्रतियोगिता के आयोजक रिफाकत अली, नईम उस्ताद, आसिफ उस्ताद, गुलजार, वाजिद मालिक ने विजेताओं को पुरूस्कार प्रदान कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर हाजी राव राशिद अली, गनी कुरेशी, राव फरमान अली एडवोकेट, राव नासिर, साजिद अब्बासी, यावर, आजम कुरेशी, सामी अब्बासी, राव शाहबाज अली एडवोकेट, राव सद्दाम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *