विडियो :-रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने की श्री गुरू रविदास अखाड़ा के गठन की घोषणा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


रविदासाचार्य सुरेश राठौर अखाड़े के अध्यक्ष तथा किशनचंद होंगे महामंत्री
देश का 15वां अखाड़ा होगा श्री गुरू रविदास अखाड़ा

हरिद्वार, 31 अक्तूबर। रविदासाचार्य महामण्डलेश्वर सुरेश राठौर ने श्री गुरू रविदास अखाड़ा गठित करने की घोषणा की है। सुरेश राठौर अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा भारतीय वन सेवा के अधिकारी किशनचंद राष्ट्रीय महामंत्री, सूरजभान कटारिया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा डा.योगेंद्र सिंह राष्ट्रीय सचिव होंगे। शेष पदों की घोषणा बाद में की जाएगी।

भूपतवाला स्थित गंगा स्वरूप आश्रम में आयोजित श्री रविदास कथा के समापन पर पत्रकारवार्ता के दौरान श्री गुरू रविदास अखाड़ा के गठन की घोषणा करते हुए रविदासाचार्य सुरेश राठौर ने कहा कि विश्व के प्राचीनतम धर्म सनातन धर्म का गरिमामय इतिहास है। सनातन धर्म में अनेक सिद्ध तपस्वी, मनस्वी व आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत संत महात्मा व ऋषि हुए हैं।

सनातन धर्म का वैदिक काल समानता का प्रतीक तथा सामाजिक भेदभाव एवं विषमताओं से मुक्त है। उन्होंने कहा कि देश में वंचित वर्ग अनुसूचित जाति व जनजाति की आबादी देश की आबादी की लगभग 25 प्रतिशत है। अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग प्राचीन काल से ही सनातन धर्म की रीतियों, नीतियों व परम्परा का पालन करता रहा है। लेकिन धर्म क्षेत्र में इन वर्गो का प्रतिनिधित्व लगभग नगण्य है।

इसलिए इन वर्गो की धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक उन्नति के लिए तथा संगठित कर शैक्षणिक स्तर को ऊंचा करने के उद्देश्य से श्री गुरू रविदास महापीठ के समस्त राज्यों एवं विश्व के अन्य देशों के प्रतिनिधियों द्वारा बैठक कर विचार विमर्श के उपरांत श्री गुरू रविदास अखाड़ा के गठन का निर्णय लिया गया। श्री गुरू रविदास अखाड़ा समाज में धर्म की स्थापना व धर्म के प्रचार प्रसार के लिए सदैव तत्पर रहेगा। श्री गुरू रविदास अखाड़ा के राष्ट्रीय महामंत्री किशनचंद ने कहा कि अखाड़े में सनातन धर्म को माननेवाले सभी वर्गो को सम्मिलित किया जाएगा।

सभी वर्गो के लोग अखाड़े के सदस्य बन सकेंगे। उन्होंने कहा कि श्री गुरू रविदास अखाड़े में संत, महंत, मंडलेश्वर, महामंडलेश्वर की पदवी प्रदान की जाएगी तथा सनातन धर्म के प्रचार प्रसार व श्री गुरू रविदास महाराज के भक्ति मार्ग को आगे बढ़ाया जाएगा। अखाड़ा पूरे विश्व में कार्य करेगा तथा श्री गुरू रविदास महाराज की विचारधारा को जनसामन्य तक पहुंचाएगा। देश के विभिन्न राज्यों, संघ शासित प्रदेशों एवं देश के बाहर रह रहे संतों को एकत्र कर अनुसूचित जाति एवं जनजाति तथा वंचित वर्ग के मंदिरों को एक सूत्र में पिरोकर उनका विकास करेगा तथा मूलभूत सुविधाएं प्रदान करेगा।

अखाड़ा आध्यात्मिक प्रगति हेतु नए मंदिरों एवं सनातन विद्यालयों एवं उच्च स्तरीय विश्वविद्यालयों का निर्माण भी करेगा। अखाड़े के माध्यम से युवाओं को धर्म के मार्ग पर लाकर उन्हें देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं संघ प्रमुख की हिंदू समाज को एकजुट करने की प्रेरणा को लेकर अखाड़ा आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि देश के पूज्यनीय संत महापुरूषों व सभी अखाड़ों के साथ मिलकर चलेंगे तथा श्री गुरू रविदास अखाड़ा प्रयागराज कुंभ में शाही स्नान करेगा। इस अवसर श्री गुरू रविदास अखाड़ा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए सूरजभान कटारिया, राष्ट्रीय सचिव डा.योगेंद्र सिंह, अशोक प्रधान सहित अनेक गणमान्य लोग व 20 राज्यों से आए प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *