विडियो :-हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालना पड़ा युवकों को भारी

Crime
Spread the love

तनवीर


पुलिस ने छह युवकों को हथियारों के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल
हरिद्वार, 28 नवम्बर। सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालना युवकों को भारी पड़ गया। रानीपुर कोतवाली पुलिस व सीआईयू टीम ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालने के दो अलग-अलग मामलों में छह युवकों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लाईसेंसी रिवाॅल्वर, तमंचे व कारतूस बरामद हुए हैं।

रानीपुर कोतवाली में पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी क्राईम रेखा यादव ने बताया कि कुछ युवकों द्वारा सोशल मीडिया साइट पर हथियारों के साथ फोटो व वीडियो डालकर भय का माहौल बनाया जा रहा था। जिसकी कुछ स्थानीय व्यक्तियों द्वारा पुलिस को शिकायत की गयी थी। युवकों की तलाश के लिए गठित की गयी रानीपुर पुलिस व सीआईयू टीम ने मुखबिर की सूचना पर सलेमपुर के पास सिडकुल तिराहे से आकाश सैनी व राजन सिंह निवासी शिवालिक नगर को गिरफ्तार कर लिया।

तलाशी लेने पर आकाश सैनी के पास से एक रिवाल्वर बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि रिवाॅल्वर का लाईसेंस उसके पिता के नाम है। जिसका प्रयोग वह शौक व दिखावे के लिए करता है। जबकि राजन सिंह के कब्जे से एक तमंचा व जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। कड़़ाई से की गयी पूछताछ उन्होंने बताया कि लोगों को डराने धमकाने के लिए वे सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो डालते हैं। एसपी रेखा यादव ने बताया कि आकाश सैनी द्वारा अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर का गलत तरीके से प्रयोग किया जा रहा है। लाइसेंस की शर्तों का उल्लंघन करने पर उसके पिता के खिलाफ भी मुकद्मा दर्ज किया गया है।
एसपी रेखा यादव ने बताया कि हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो डालने के एक अन्य मामले में भेल स्टेडियम के पास से अर्पित त्यागी निवासी हरिगिरी एनक्लेव नवोदय नगर थाना सिडकुल, मयंक त्यागी निवासी टिहरी विस्थापित थाना रानीपुर, उज्ज्वल चैहान उर्फ मिक्की निवासी पंजनहेड़ी थाना कनखल व अमन कुमार निवासी सुभाष नगर को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से चार तमंचे व चार कारतूस बरामद हुए। एसपी क्राईम ने बताया कि गिरफ्तार किए गए उज्जवल चैहान उर्फ मिक्की के विरुद्ध थाना कनखल में हत्या के प्रयास का मुकद्मा दर्ज है। अन्य आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस टीम में कोतवाल प्रभारी रमेश तनवार, एसआई समीप पाण्डेय, कांस्टेबल कर्मसिंह, अनिल राणा व सीआईयू प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट, एसआई रणजीत तोमर, कांस्टेबल हरबीर, उमेश कुमार, अजय कुमार, पदम व मनोज शामिल रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *