एकजीबी फ्री डाटा ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम से 29 हजार महिलाएं बनी स्वावलंबी

Social
Spread the love

महिलाओं को आत्मनिर्भर बना रहा है व्हील
व्हील के पैकेट पर मिल रहा एकजीबी फ्री डाटा
ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम से 29 हजार महिलाएं बनी स्वावलंबी
1.08 लाख महिलाएं आत्निर्भर बनने की ओर अग्रसर
हरिद्वार।एक वाशिंग पाउडर का पैकेट आपके जीवन में बदलाव ला सकता है। हिन्दुस्तान यूनीलीवर (एचयूएल) और रिलायंस जीओ के संयुक्त प्रयासों से यह संभव हो पाया है। व्हील वाशिंग पाऊडर पर मिलने वाले एक जीबी फ्री इंटरनेट डाटा से देश की 29 हजार महिलाएं आत्मनिर्भर बनी है। वहीं 1.08 लाख महिलाएं ट्रेनिंग प्रोग्राम से आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर हैं।
बीते साल दिसंबर माह में प्रमुख एफएमसीजी कंपनी हिन्दुस्तान यूनीलीवर और अग्रणी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जीओ ने महिला सशक्तिकरण की सोच के साथ ‘व्हील घर से कैरियर’ की शुरुआत की थी। व्हील के एक किलो के पैकेट के साथ एक जीबी डाटा दिया जा रहा है। साथ ही महिलाओं को स्वरोजगार के लिए एक ट्रेनिंग प्रोग्राम तैयार किया गया। एचयूएल के फ्रेब्रिक केयर कोर के जनरल मैनेजर नितीश भलोटिया ने बताया कि यह योजना महिलाओं को कौशल विकास के माध्यम से स्वरोजगार के लिए प्ररित करनेके लिए शुरु की गई है। बताया कि इसकी शुरुआत व्हील वाशिंग पाऊडर के एक किलों के पैकेट की खरीद से शुरु होती है।

पैकेट के साथ एक जीबी इंटरनेट 4g डाटा फ्री मिलता है। इसके बाद व्हील के ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत चार भागों में महिलाओं वीडियो के माध्यम से सिलाई, ब्युटिशियन, कढ़ाई आदि की ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाती है। उन्होंने कहा कि अब तक 5.48 लाख परिवार योजना से जुड़े हैं। 29 हजार महिलाओं को ट्रेनिंग प्रोग्राम पूरा करने प्रमाण पत्र जारी किया गया है। वहीं रिलायंस जिओ के वीसी एडवरटाइजमेंट और बिजनेश एलायंस मोहित कपूर ने बताया कि उपभोक्ताओं से डिजिटल माध्यम से जुड़ने का यह प्रयोग काफी प्रभावी साबित हुआ है।
::::::::::::

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *