वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र महिला विंग ने दी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि

Social
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 22 जून। वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार की महिला विंग की पदाधिकारियों व सदस्याओं ने अग्रसेन घाट पर गंगा में पुष्पांजलि अर्पित कर लद्दाख में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की आत्मशांति की प्रार्थना करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। शहीद सैनिकों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए महिला विंग की संस्थापक अध्यक्ष शशी अग्रवाल ने कहा कि भारतीय सेना देश की सीमाओं की रक्षा करने में पूरी तरह समर्थ है। देश के जांबांज सैनिक सीमाओं की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान करने से भी पीछे नहीं हटते हैं। सवा करोड़ भारतीयों को सुरक्षा प्रदान करने में वीर सैनिकों की निर्णायक भूमिका है। चीन के सैनिक लगातार भारतीय सीमाओं में दखलंदाजी कर रहे हैं।

जिसका भारतीय सैनिक माकूल जवाब दे रहे हैं। सीमा की रक्षा करने में अपने प्राणों का बलिदान देने वाले वीर शहीद सैनिकों का सम्मान पूरा देश कर रहा है। उन्होंने कहा कि मां गंगा वीर शहीद सैनिकों को अपनी गोद में स्थान दे व उनके परिवारों को इस महान दुख को सहन करने की सार्मथ्य प्रदान करे। अध्यक्ष नीरजा अग्रवाल व महासचिव पिंकी अग्रवाल ने कहा कि सीमाओं की रक्षा कर रहे वीर सैनिकों के परिवार भी पूरे सम्मान के अधिकारी हैं। उनका सम्मान देश की जनता कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनर्रावृत्ति नहीं होनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री लगातार चीन को अपनी सैन्य शक्ति के पराक्रम भी दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना किसी अन्य देश की सेना से किसी तरह कम नहीं है। ताकत व शौर्य में भारतीय सैनिकों की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है।

लद्दाख में शहीद हुए सैनिकों की आत्मशांति के लिए मां गंगा से प्रार्थना की गयी। इस दौरान अर्चना अग्रवाल, पूजा अग्रवाल, अर्चना गुप्ता, रीतू तायल, कंचन, नमिता, विनती, ललितेश गुप्ता, डोली, सपना, तौसी, ममता अग्रवाल, डा.अलका, सुनीता मित्तल, शालिनी, प्रगति के अलावा अशोक अग्रवाल, जयभगवान गुप्ता, महावीर प्रसाद मित्तल, डा.अजय अग्रवाल, विनीत अग्रवाल आदि मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *