राहत अंसारी
हरिद्वार, 9 सितंबर। शराब के अवैध धंधे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पथरी अंतर्गत फेरूपुरी चैकी पुलिस टीम ने फेरूपुर तिराहा व भट्टा कालोनी के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों के कब्जे से पांच-पांच लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रवि निवासी फेरूपुर व प्रवीण निवासी शेरपुर थाना पथरी बताए। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में चैकी इंचार्ज एसआई चरण चैहान, कांस्टेबल राजीव, जयपाल, अनिल, धर्मेन्द्र आदि शामिल रहे।
