घूमधाम से मनाया गया संस्कृति स्कूल का वार्षिकोत्सव

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 22 दिसम्बर। संस्कृति स्कूल का 18वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। सिडकुल स्थित होटल में आयोजित किए गए स्कूल के वार्षिकोत्सव में प्री-नर्सरी, नर्सरी व कक्षा 1 से 3 तक के सभी विद्यार्थियों ने मोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। प्रधानाचार्य श्वेता रोहित दीवान, मुख्य अतिथि एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा, विशिष्ट अथिति डा.अन्नू लूथरा व अन्य अतिथीयों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डा.सुनील कुमार बत्रा ने शहर मे शिक्षा क्षेत्र में संस्कृति स्कूल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए संस्कार, मूल्य व संस्कृति से जुड़ी शिक्षा पद्धति को वर्तमान समय की जरुरत बताया।

डा.अनु लूथरा ने बौद्धिक शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य पर बल देते खेलकूद, सांस्कृतिक गतिविधियों में बच्चों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। प्रधानाचार्य श्रीमती श्वेता रोहित दीवान ने वर्ष भर की विद्यालय की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कोरोना काल के दो वर्ष उपरांत विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है।

कार्यक्रम में नन्हे बच्चों ने रैंप वॉक, भांगड़ा, सीनियर बच्चों द्वारा मोबाइल फोन के हानिकारक प्रभावों के बारे में मनमोहक प्रस्तुतियां दी। बच्चों को शत-प्रतिशत विद्यालय उपस्थिति, टीचर अवार्ड, गैर- शिक्षक कर्मचारी सहित विभिन्न पुरस्कार भी अतिथियों ने वितरित किए। विद्यालय की निदेशक श्रीती दिव्या पंजवानी ने अपने संबोधन में अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षिकाओं का वार्षिकोत्सव को सफल बनाने के लिए आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *