सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता, कांग्रेस, जिला बार संघ व भाजपा ने जीते मैच

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 22 दिसम्बर। भल्ला स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित सद्भावना क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन 3 मैच खेले गये। मीडिया इलेवन और कांग्रेस के बीच खेले गए पहले मैच में कांग्रेस ने 56 रन से जीत हासिल की। कांग्रेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाए। जवाब में मीडिया इलेवन 10 ओवर में 90 रन ही बना पायी। मैन आफ द मैच रहे शिवनन्दा ने कांग्रेस की ओर से 16 गेंदों में तबातोड़ 46 रन की पारी खेली ओर एक विकेट भी लिया। मीडिया इलेवन की ओर से निशांत खनी ने 12 गेंदों पर 18 रन बनाए।

जिला बार संघ और श्रीगंगा सभा के बीच खेले गए दूसरे मैच में जिला बार संघ ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। जिसमें मृत्युजय ने नाबाद 75 रन की पारी खेली। जिसमे उन्होंने 6 छक्के ओर 6 चौके लगाए। संजू ने 27 गेंदों पर 52 रन बनाए। जवाब में श्रीगंगा सभा की टीम 4 विकट 144 रन बना सकी। कड़े मुकाबले में बार संघ की टीम ने छह रन से मैच जीत लिया। युवा भारत साधु समाज और भाजपा के बीच खेले गए तीसरे मैच में पहले बल्लेबाजी करते युवा भारत साधु समाज की टीम ने 12 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाए। जिसमें रोहित ने 61 रन का योगदान किया। 114 रनों का पीछा करते हुए भाजपा की टीम ने 10 ओवरों में 3 विकट के नुकसान पर 115 रना बनाकर जीत हासिल की।

मैन ऑफ द मैच रहे भाजपा के अनुज ने 30 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी लिए। विकास चैहान, ब्रजमोहन बर्थवाल, ठाकुर रतन सिंह, सुमित यश कल्याण ने अंपायर तथा तन्मय जोशी ने स्कोर की भूमिका निभायी। मैच के दौरान स्वामी आनंद स्वरूप, वरिष्ठ भाजपा नेता विशाल गर्ग, पंडित अधीर कौशिक, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, पूर्व विधायक संजय गुप्ता, पूर्व राज्य मंत्री पंकज सहगल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जमदग्नि, दिनेश जोशी, रेलवे बोर्ड के सदस्य मनोज गौतम, शंकर आश्रम व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार, उज्जवल पंडित, डा.सिद्धार्थ चक्रपाणि, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, गिरवर नाथ जनकल्याण धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष समाज सेवी कमल खड़का आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *