तीन महीने की स्कूल फीस के साथ बिजली, बिजली पानी के बिल भी माफ करे सरकार – सुनील सेठी

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 10 अप्रैल। महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कोरोना की वजह से आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से उत्तराखण्ड सरकार से 3 माह के बिजली, पानी के बिलों के साथ साथ स्कूलों की फीस माफ करने की अपील की है। सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री व शिक्षा निदेशक को ईमेल भेजकर मांग की है कि इस समय सरकारी सेवारत कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सभी व्यापारी व प्राईवेट कर्मचारी चाहे वे किसी भी वर्ग से आते हों आर्थिक संकट से जूझ रहें हैं। व्यापार न होने की वजह से कई परिवारों पर आर्थिक संकट खड़ा हो चुका है।

जनमानस आर्थिक रूप से टूट चुका है। जिसको देखते हुए सरकार को 3 माह तक के बिजली, पानी के बिल माफ करने चाहिए। सेठी ने कहा कि कई निजी स्कूल ऑनलाइन पढ़ाई करवा कर घरों पर पाठ्यक्रम उपलब्ध करवा रहे हैं तो कुछ स्कूल ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए अभिवावकों पर दबाव डाल रहें हैं। जब स्कूल खुलेंगे तो फीस के लिये अभिवावको पर भार बढ़ना तय है। जबकि इस समय सभी की आर्थिक स्थिति खराब है। अधिकांश अभिवावक स्कूलों की फीस जमा कराने की स्थिति में नही है। इसलिए सरकार को अभिवावकों को भी राहत देते हुए 3 माह की फीस माफ करने की घोषणा करनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *