मण्डी प्रशासन को दिए सुझाव

Haridwar News Uttarakhand
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार 10 अप्रैल ’ज्वालापुर, हरिद्वार कृषि उत्पादन मंडी समिति’ को सरकार द्वारा अग्रिम आदेशो तक फूटकर व्यवसाय के लिए बन्द किये जाने के विषय पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने अपने रचनात्मक सुझाव शासन- प्रशासन व मंडी परिषद को प्रेषित किये। इस अवसर पर पूर्व कृषि उत्पादन मंडी समिति अध्यक्ष, भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय चोपड़ा ने प्रथम रूप से पहले बिंदु’ में कहा कि मंडी समिति को कोविड -19 के दृष्टिगत 07 या 08 सेक्टरों में छोटे हाथियों के माध्यम से मंडी समिति के कर्मचारियों व आढ़तियों के समन्वयक के साथ आपूर्ति जोन बनाकर जनता की फ्रूट- सब्जी की सप्लाई चैन निरंतर जारी रखनी चाहिए।

दूसरे बिंदु’ में कहा कि सब्जी लाने वाले कृषको को भी शहरी क्षेत्र में नगर निगम के माध्यम से व ग्रामीण क्षेत्र में जिला पंचायत, न्याय पंचायत के माध्यम से अपना बाजार बनाकर उचित स्थान उपलब्ध कराए जाने चाहिए ताकि कृषक अपनी उपज सब्जी, फ्रूट को ताजी व स्वस्थ रूप में उचित मूल्यों पर आम जनता को उपलब्ध करा सके। तीसरे बिंदु’ में कहा कि ज्वालापुर मंडी क्षेत्र के ही दैनिक मजदूरो, पल्लेदारो को मंडी समिति द्वारा फूटकर व्यापार की अनुमति के साथ दस्ताने, मास्क व सैनिटाइज कर मंडी के आस पास के क्षेत्रों व प्रतिबंधित क्षेत्रो में पुलिस प्रशासन की निगरानी में कारोबार व फेरी की अनुमति के साथ फूटकर फ्रूट- सब्जी आम उपभोक्ताओं तक पहुँचाने के लिए अधिकृत किया जाए। ताकि लोग लॉकडाउन का पालन भी कर सके और उन्हें अपनी रोजमर्रा की फ्रूट- सब्जियां घर बैठे ही उपलब्ध हो सके।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *