लाखों के जेवरात व दस्तावेज चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Crime
Spread the love

चोरी के जेवरात समेत आरोपी को गिरफ्तार किया
हरिद्वार, 5 दिसम्बर। थाना बहादराबाद पुलिस ने घर में घुसकर अलमारी का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात व दस्तावेज चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी किया गया सामान बरामद किया है।
दो दिसम्बर को थाना क्षेत्र निवासी महिला ने अज्ञात चोर द्वारा सोने चांदी के जेवरात व जरूरी दस्तावेज चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण एवं सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया। लेकिन रात का समय होने से चोरी की घटना को अंजाम देने वाले की स्पष्ट पहचान संभव नहीं हुई।

इस पर पुलिस ने मुखबिर सक्रिय किए एवं पूर्व में चोरी के मामलों में संलिप्त अभियुक्तों से पूछताछ करने के साथ चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर पथरी पुल पिकेट पर मोटर साइकिल सवार संदिग्ध युवक को रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम मयंक पुत्र ललित कुमार निवासी अतमलपुर बौंग्ला थाना बहादराबाद बताया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से चोरी किए जेवरात बरामद हुए। पूछताछ में उसने बताया कि मोटरसाईकिल भी उसने देहात क्षेत्र से चोरी की है।
पुलिस टीम में बहादराबाद थानाध्यक्ष एसआई अंकुर शर्मा, एसएसआई नितिन बिष्ट, एसआई जगमोहन सिंह, कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान व मुकेश नेगी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *