उत्तराखंड सरकार के सेल टैक्स (जीएसटी) विभाग द्वारा चलाई जा रही “बिल लाओ, इनाम पाओ” योजना के तहत हरिद्वार निवासी श्रद्धा माहेश्वरी को सांत्वना पुरस्कार के रूप में माइक्रोवेव ओवन प्रदान किया गया।
श्रद्धा माहेश्वरी, शिवालिक नगर व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष हिमांशु माहेश्वरी की पत्नी हैं। योजना के अंतर्गत नियमित रूप से खरीदारी के दौरान बिल लेकर उसे जमा करने पर उनका चयन पुरस्कार के लिए किया गया।
बुधवार को सेल टैक्स विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में विभागीय अधिकारियों ने श्रद्धा माहेश्वरी को औपचारिक रूप से यह पुरस्कार भेंट किया। उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि वे हर खरीदारी पर बिल लेना सुनिश्चित करें और कर प्रणाली में पारदर्शिता बनी रहे।
श्रद्धा माहेश्वरी ने विभाग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “बिल लाओ, इनाम पाओ” जैसी योजनाएं आम जनता को जागरूक करने का एक अच्छा जरिया हैं। उन्होंने सभी से अपील की कि वे खरीदारी के समय बिल अवश्य लें।
इस अवसर पर क्षेत्र के कई सामाजिक व व्यापारिक संगठनों के लोगों ने भी उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।


