तनवीर
हरिद्वार, 6 दिसम्बर। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने जिओ टावर से लाखों रूपए कीमत के 5जी बीबीयू बॉक्स चोरी मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर बॉक्स बरामद किया है। बरामद बॉक्स की कीमत 2,84,500 रूपए है।
शुक्रवार को कंपनी टेलीकास्ट प्राइवेट लिमिटेड के टेक्नीशियन प्रदीप कुमार निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश द्वारा कोतवाली ज्वालापुर को तहरीर देकर तीन दिसम्बर की रात सुभाष नगर स्थित जिओ टावर से 5जी यूबीबी बॉक्स चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। मुकद्मा दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान प्रकाश में आए 2 संदिग्ध विशाल पुत्र बबलू निवासी ग्राम सुखपुर थाना मंन्सूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व समीर पुत्र हनीफ निवासी नवल थाना मंन्सूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश को चोरी किए गए बॉक्स के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक राकेश कुमार, हेडकांस्टेबल प्रमोद पुरोहित, कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, खजान सिंह, अनिल चौहान शामिल रहे।


