तनवीर
हरिद्वार, 22 जनवरी। थाना पथरी पुलिस ने एक आरोपी को तमंचे समेत गिरफ्तार किया है। थाना क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाये जाने के एसएसपी के निर्देशों के अनुपालन में बुधवार की रात चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने खांड बस्ती जाने वाली तिराहे पर ट्यूबबेल के पास से एक संदिग्ध व्यक्ति को 315 बोर के तमंचे व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम जसविंदर पुत्र रमेश निवासी ग्राम सहदेवपुर थाना पथरी बताया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया है। पुलिस टीम में एसआई अजय कुमार, कांस्टेबल राकेश नेगी, होमगार्ड अनुज कुमार शामिल रहे।


